पिता को बचाने में बेटे की गई जान, दुर्गा पूजा कलश विसर्जन के दौरान हादसा; देखते रह गए परिजन
दुर्गापूजा के अवसर पर मृतक के परिवार के सदस्यों ने कलस्थापन घर में किया था। दशहरा पर परिवार के लोग स्थापित कलश को विसर्जित करने के लिए नदी पर गए थे। जानकारी मिली कि कलश विसर्जन के दौरान मृतक के पिता डूब रहे थे। उन्हीं को बचाने के लिए बेटे ने हाथ बढ़ाया। लेकिन वह नदी में गिर गया.
बिहार के बेगूसराय में पिता की जान बचाने में पुत्र की मौत की खबर से पूरा इलाका शोक में डूब गया है। घटना चेरियाबरियारपुर। थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है। शनिवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से बेटे की मौत हो गई है। मृतक गोपालपुर पंचायत के वार्ड आठ निवासी रामसोगारथ महतो के 16 वर्षीय पुत्र शुभम है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के वक्त मृतक का परिवार मौके पर मौजूद था। दुर्गा पूजा के कलश विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ जिससे आसपास के कई गांवों में मातम का माहौल छा गया है।
बताया गया है कि दुर्गापूजा के अवसर पर मृतक के परिवार के सदस्यों ने कलस्थापन घर में किया था। दशहरा के रोज परिवार के लोग स्थापित कलश को विसर्जित करने के लिए नदी पर गए थे। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि कलश विसर्जन के दौरान मृतक के पिता डूब रहे थे। उन्हीं को बचाने के लिए बेटे ने हाथ बढ़ाया। लेकिन पिता के द्वारा दिए गये झटके को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और वह खुद नदी में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। पूरा परिवार नदी किनारे मौजूद था और इस घटना को देखकर छटपटा रहे था लेकिन अपने ही बेटे को नहीं बचा सके। सभी लोग मातम में डूबे हुए हैं। ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
स्थानीय लोगों ने ही चेरिया बरियारपुर थाना को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। परिवार के एक किशोर की असमय मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने परिवार के लिए आपदा राहत के तहत सरकार सहायता दिलाने मांग की है। प्रशासन की ओर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।