Chirag Paswan not want to remain in central politics told when will return Bihar केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते चिराग पासवान, बताया कब लौटेंगे बिहार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan not want to remain in central politics told when will return Bihar

केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते चिराग पासवान, बताया कब लौटेंगे बिहार

चिराग पासवान ने कहा कि वह केंद्र की राजनीति में ज्यादा समय नहीं बिताना चाहते हैं। उनका बिहार पर ज्यादा फोकस है और अपने प्रदेश के लिए काम करना चाहते हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 29 March 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते चिराग पासवान, बताया कब लौटेंगे बिहार

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (एलजेपी-आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि उनकी केंद्र की राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। उनकी प्राथमिकता बिहार है। वे केंद्रीय राजनीति से वापस बिहार लौटेंगे। चिराग ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वे खुद इस साल होने वाला बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। राज्य का मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भविष्य पर निर्भर करेगा। हालांकि, चिराग ने कहा कि वह 2030 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार लौट जाएंगे।

टाइम्स नाउ समिट में बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनकी राजनीति में बिहार हमेशा से प्राथमकिता में रहा है। उनकी राजनीति नींव 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' पर टिकी हुई है। चिराग ने कहा, 'मेरे पिता दिवंगत रामविलास पासवान की केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रियता रही थी। लेकिन मेरी प्राथमिकता बिहार है। मैं ज्यादा समय तक केंद्र में नहीं रहना चाहता। मेरा प्रदेश मुझे बुला रहा है।' उन्होंने कहा कि वह 2030 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:ये फालतू की बातें हैं; सड़क पर नमाज पढ़ने पर बैन को लेकर बोले चिराग पासवान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर लगातार उठ रहे सवालों पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष इन बातों को मुद्दा बना रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षी नेता नीतीश पर व्यक्तिगत आरोप लगाकर उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आप राजनीति में हैं तो नीतियों पर ध्यान होना चाहिए, न कि किसी के स्वास्थ्य पर व्यक्तिगत टिप्पणी करनी चाहिए।

चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर को दोस्त और तेजस्वी एवं तेज प्रताप यादव को अपना भाई बताया। तेजस्वी यादव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भले ही मेरे भाई जैसे हैं, लेकिन राजनीतिक मतभेद हैं। यह अभी से नहीं बल्कि मेरी राजनीति की शुरुआत से है। वहीं, पीके के राजनीतिक भविष्य पर बोलते हुए चिराग ने कहा कि पहले उन्हें टेक ऑफ करने दीजिए, फिर देखेंगे की फ्लाइट सुरक्षित लैंड हुई या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।