Chased for 2 km then overtook and shot dead filmy style murder in Patna 2 किमी तक किया पीछा, फिर ओवरटेक कर गोलियों से भूना, पटना में फिल्मी स्टाइल में हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChased for 2 km then overtook and shot dead filmy style murder in Patna

2 किमी तक किया पीछा, फिर ओवरटेक कर गोलियों से भूना, पटना में फिल्मी स्टाइल में हत्या

पटना में शुक्रवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हत्या को अंजाम दिया गया। अमित का दो किलोमीटर तक पीछा किया, फिर गोलियों से भून डाला। दो गोली सीने, जबकि एक अमित की कमर में लगी। इसके बाद शूटर बाइक से भाग गए। बीते मार्च महीने में ही अमित की शादी हुई थी।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSat, 3 May 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
2 किमी तक किया पीछा, फिर ओवरटेक कर गोलियों से भूना, पटना में फिल्मी स्टाइल में हत्या

पटना में अपराधियों ने फोर्ड अस्पताल के कर्मी अमित कुमार का दो किलोमीटर तक पीछा किया, फिर जक्कनपुर थाने के नया बाइपास स्थित दशरथा मोड़ के पास सिपारा पुल पर गोलियों से भून डाला। वारदात शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे हुई। गोली लगने के बाद लोग अमित को फोर्ड अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, युवक को गोली लगने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से तीन खोखा और दो गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा। बिशम्भरपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह का पुत्र अमित कुमार फोर्ड अस्पताल में बिलिंग स्टाफ था। वह खगौल थाना क्षेत्र स्थित बीएमपी 16 के पास मकान बनाकर रहता था। उसकी डयूटी दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक थी।

वह शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे अपनी बाइक से अस्पताल जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने दशरथा मोड़ के समीप ओवरब्रिज पर उसे घेर लिया और पिस्टल से एक-एक कर तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही अमित जमीन पर गिर गया। दो गोली सीने, जबकि एक अमित की कमर में लगी। इसके बाद शूटर बाइक से भाग गए। घटना की सूचना पर अमित के परिजन भी पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने अमित की गाड़ी को ओवरटेक किया। इसके बाद उनकी बाइक को रुकवाकर उस पर गोलियां दागने लगे। बाइक के पीछे बैठा शूटर गोली चला रहा था।

ये भी पढ़ें:बारात में डांसरों से अश्लीलता के विरोध पर हत्या, दुल्हन के भाई को मार डाला
ये भी पढ़ें:मटन खिलाया, दारू पिलाई; फिर हत्या, बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट

इस वारदात को अंजाम देने में अपराधियों ने पिस्टल का इस्तेमाल किया। शूटरों ने घटना को अंजाम देने के लिए ऐसे जगह को चुना था, जहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। सूत्रों की मानें तो अपराधी अनीसाबाद की ओर से ही अमित का पीछा करते आ रहे थे। पुलिस कई इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटनास्थल से जरूरी साक्ष्यों को एफएसएल की टीम ने इकट्ठा किया। पुलिस अधीक्षक पूर्वी डॉ. के राम दास ने बताया कि मौका ए वारदात से तीन खोखा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अमित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिशम्भरपुर निवासी शत्रुघ्न सिंह रेलवे के सेवानिवृत अधिकारी हैं। उनके तीन लड़के हैं। जिसमें अमित सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई रेलवे में तैनात है। अमित को गोली लगने की सूचना मिलते ही पिता सहित सभी परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। अमित के परिजनों ने बताया कि उनका किसी से विवाद नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:वाटर पार्क में हुआ मामूली झगड़ा कैसे खूनी रंजिश में बदला, 10 महीने में दो मर्डर
ये भी पढ़ें:तिलक समारोह से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, पटना में मर्डर से सनसनी

अमित की शादी इसी साल सात मार्च को हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था। अमित की मौत की खबर मिलते ही घरवालों के बीच कोहराम मच गया। उसकी पत्नी बेहोश हो गई। परिजन सपने में नहीं सोच सकते थे कि जिस घर में कुछ ही दिनों पहले शहनाई बजी थी, वहां मातमी सन्नाटा पसर जाएगा। अमित की शादी बैकटपुर निवासी चांदनी से हुई थी। अमित के अस्पताल के साथी धर्मेंद्र ने बताया कि वह काफी मिलनसार था। किसी से उसका कोई विवाद नहीं था।