इसुआपुर में अभय सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
इसुआपुर के शामपुर गांव में स्व. ब्रिज किशोर सिंह के पुत्र शहीद सिपाही अभय सिंह का 28वां शहादत दिवस मनाया गया। सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विजय प्रसाद और अन्य ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अभय सिंह...

इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के शामपुर गांव निवासी स्व. ब्रिज किशोर सिंह के प्रथम पुत्र शहीद सिपाही अभय सिंह का 28 वां शहादत दिवस रविवार को उनके पैतृक गांव में मनाया गया। मुजफ्फरपुर ग्रुप सेंटर से आए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विजय प्रसाद के द्वारा पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ में आई विभागीय हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, अंगद कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार व अन्य ने श्रद्धांजलि दी। सीआरपीएफ के जंगबाज जवान अभय कुमार सिंह केंद्रीय पुलिस बल में 1991 में नियुक्ति पाई थी। वहीं 1997 में असम के कोकराझार जिले के ग्वालपाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में वे शहीद हो गए थे। उनके शहादत को लोगों ने सलाम किया। इस मौके पर आए ग्रामीणों ने भी अपने शहीद लाल को अश्रुपूर्ण नेत्रों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला पार्षद छविनाथ सिंह, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, डॉ प्रतीक सिंह, डॉ संदीप कुमार, ओम प्रकाश सिंह, नवनीत सिंह, शहीद पुत्र अभीष्ट कुमार सिंह, अवधेश सिंह, अरुण चौबे, नीरज कुमार सिंह, शिवमंगल सिंह, देवेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।