Railway Administration Commits to Passenger Safety and Comfort DRM स्टेशनों पर व ट्रेनों में यात्री सुविधा व सुरक्षा पर हुआ विमर्श, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRailway Administration Commits to Passenger Safety and Comfort DRM

स्टेशनों पर व ट्रेनों में यात्री सुविधा व सुरक्षा पर हुआ विमर्श

स्य सोनपुर, संवाद सूत्र। डीआरएम कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वर्तमान परामर्शदात्री समिति की वर्ष 2024-26 की यह पहली बैठक थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशनों पर व ट्रेनों में यात्री सुविधा व सुरक्षा पर हुआ विमर्श

यात्री सुविधा व सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन कटिबद्ध : डीआरएम सोनपुर मंडल में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न सोनपुर, संवाद सूत्र। डीआरएम कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वर्तमान परामर्शदात्री समिति की वर्ष 2024-26 की यह पहली बैठक थी। मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम समिति के सम्मानित सदस्यों से उनका परिचय प्राप्त किया गया। बैठक के दौरान मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर व ट्रेनों में यात्री सुविधा के साथ ट्रेनों व उनके ठहराव, खान-पान, माल परिवहन सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता आदि अन्य विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रेलवे की विभिन्न सुविधाओं को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए गए जिस पर मंडल की ओर से इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए समुचित सकारात्मक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में सदस्यों ने रेलवे द्वारा विगत वर्षों में बड़े पैमाने पर किए गए विकास व सुधार कार्यों की बदौलत आये सकारात्मक परिवर्तन की सराहना भी की । मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक का संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार कर रहे थे। बैठक में सोनपुर मंडल के अन्य विभागों के शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।