Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराNo Printing Course at Madhora Polytechnic Despite High Demand

मढ़ौरा पॉलिटेक्निक में विभिन्न ट्रेडों की 39 सीटें रह गयीं खाली

मढ़ौरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रिंटिंग कोर्स नहीं है, हालांकि अन्य ट्रेडों की 39 सीटें खाली हैं। कॉलेज के पुराने शैक्षणिक भवन को नए निर्माण की आवश्यकता है। कॉलेज में 378 सीटों में से 339 छात्रों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 24 Aug 2024 04:06 PM
share Share

प्रिंटिंग विधा से संबंधित कोर्स की नहीं होती है पढ़ाई फ़ोटो 16 मढ़ौरा का राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज पेज पांच की लीड छपरा/मढ़ौरा, एक संवाददाता। जिले के मढ़ौरा में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रिंटिंग विधा से संबंधित कोर्स की पढ़ाई नहीं होती है। हालांकि राजकीय पॉलिटेक्निक मढ़ौरा में अलग-अलग ट्रेडों के करीब 39 सीटें फिलहाल खाली रह गयी हैं। यहां कुल 6 ट्रेडों की पढ़ाई होती है जिसमें सिविल , कंप्यूटर, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक का ट्रेड शामिल है। यहां फिलहाल प्रिंटिंग का ट्रेड नहीं है। यहां के सभी ट्रेडों में कुल 378 सीट हैं जिसमें अभी तक अलग-अलग ट्रेडों में कुल 339 छात्र -छात्राओं का नामांकन हो चुका है जबकि 39 सीटें खाली है जिसके मपअप राउंड में भरने की पूरी संभावना है। सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल में 17 सीटें रिक्त राजकीय पॉलिटेक्निक मढ़ौरा में जो 39 सीट खाली है उसमें सिविल ट्रेड में 3, कंप्यूटर में 6, मैकेनिकल में 5, इलेक्ट्रॉनिक्स में 7, ऑटोमोबाइल में 17 और इलेक्ट्रिकल में 01 सीट खाली है। मढ़ौरा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लेक्चर सुशांत कुमार ने बताया कि मढ़ौरा राजकीय पॉलिटेक्निक में कुल 21 शिक्षक स्थाई हैं जबकि आठ गेस्ट टीचर पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करते हैं। यहां छात्र और छात्राओं के हॉस्टल की भी व्यवस्था है और इस कॉलेज में छात्र छात्राओं की क्षमता फस्र्ट ईयर ,सेकंड ईयर और थर्ड ईयर मिलाकर लगभग एक हजार के आसपास है। पॉलिटेक्निक का काफी पुराना है शैक्षणिक भवन मढ़ौरा राजकीय पॉलिटेक्निक का शैक्षणिक भवन काफी पुराना हो गया है । इस कारण यहां नए शैक्षणिक भवन के निर्माण की जरूरत महसूस की जाती है। हालांकि यहां पढ़ने वाले अधिकतर छात्र-छात्राओं का कैंपस सलेक्शन होने का दावा यहां के शिक्षकों के द्वारा किया जाता है। यहां के सभी शिक्षक प्रचार्य अनिल कुमार की देखरेख में एक बेहतर शैक्षणिक माहौल देने का प्रयास करते हैं ताकि इस कॉलेज की ख्याति देश के स्तर पर बनी रहे । यही कारण है कि पटना पॉलिटेक्निक के बाद छात्रों की दूसरी पसंद मढ़ौरा राजकीय पॉलिटेक्निक ही होती है। इनसेट प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कोर्स में अधिक संभावनाएं छपरा। डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी 3 वर्ष की अवधि का कोर्स होता है। वर्तमान युग में एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग ने किसी भी इंडस्ट्री में किसी निश्चित प्रोडक्ट या सर्विस को सफलता के शिखर पर खड़ा कर दिया है। हालांकि उनकी सफलता में प्रोडक्ट या सर्विस की गुणवत्ता और क्वालिटी का भी उतना ही हाथ होता है लेकिन उन प्रोडक्ट्स की प्रिंटेड तस्वीरें भी लोगों के दिल में अलग ही छाप छोड़ती है, चाहे वो मैगजीन कवर हो या फिर सड़क किनारे लगा कोई पोस्टर। प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा आपको अच्छे एनालिटिकल स्किल्स, सटीकता और एक तेज मानसिकता विकसित करने में मदद करेगा। टेक्नोलॉजी की एडवांसमेंट के कारण, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कोर्स में डिप्लोमा में करियर की काफी अधिक संभावनाएं हैं। अमनौर प्रखंड कार्यालय पर भाकपा माले का धरना- प्रदर्शन 9 - अमनौर प्रखंड कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते सीपीएम के कार्यकर्ता अमनौर। प्रखंड कार्यालय पर शनिवार को भाकपा माले ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया । एनडीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । हक़ दो - वादा निभाओ के तहत धरना -प्रदर्शन करने पहुंचे भाकपा माले कार्यकर्ताओं की अच्छी -खासी संख्या थी। नेतृत्व प्रखण्ड सचिव जीवनंदन राय ने किया। जिलासचिव सभा राय ने कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार गरीब विरोधी व लोकतंत्र विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की दिशा में सरकार के प्रयास नाकाफी है। सरकार ने आय प्रमाण पत्र का झमेला बना रखा है। प्रखंड प्रशासन के द्वारा 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि जरूरतमंदों को सही अर्थों में इस योजना का लाभ नहीं देने की योजना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट जारी है। माले कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। मुख्य मांग था 95 लाख महागरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि अविलंब देने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान व 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, प्रखण्ड के लगभग सभी पंचायतों में लटकी नल जल योजना को चालू कराने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने आदि की मांग की गयी। संबोधन करने वालों में जिला कमेटी सदस्य विजयेंद्र मिश्रा, माले नेता विजय राय, रोहित गुप्ता, सीता देवी, सोनू साह, समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया मौके पर माले नेतागण बालेश्वर महतो, संतोष साह, संतोष मांझी, नंद राऊत, हीरा राय, सुगंती देवी, फूला देवी, धर्मसीला देवी समेत सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल थे। यात्री का सामान चुराने वाला चोर सामान के साथ गिरफ्तार छपरा हमारे संवाददाता। ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर यात्रियों का सामान जैसे मोबाइल व जेवरात चोरी करने वाले गिरोह का एक चोर को आरपीएफ का सीआईबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर अपराधियों की निगरानी कर रहे टीम ने मोबाइल व पावर बैंक के साथ उक्त चोर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ कार्यालय के यात्री हाल में सोए यात्री वाराणसी के मीडिया मुराद थाने के गोदिया निवासी रवि शंकर मोदनवाल का इसने मोबाइल चोरी कर लिया था। सीआईबी के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार राय ने बताया कि आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विशाल आदि की टीम में शामिल थे। चोर ने अपना नाम मुकेश कुमार और जिला सुपौल बताया है। उसे रेल थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। रेल थाना पुलिस ने रेलवे कोट सोनपुर के न्यायालय में उसे भेज दिया। नयागांव में चोरी कांड में एक गिरफ्तार, जेवरात व नकद भी मिले छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव में एक सप्ताह पूर्व जयप्रकाश सिंह के घर हुई चोरी मामले का नयागांव थाना पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस ने इस कांड में शामिल स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरवा गाछी के गांव के रहने वाला विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। चोरी के जेवरात भी इसके पास से मिला है। नकद 10 हजार रुपए, एक मंगलसूत्र कान का झुमका, सोने की अंगूठी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मालूम हो की 15 अगस्त को इन लोगों ने घर में घुसकर 80 हजार रुपए नकद आदि जेवरात को चोरी कर लिया था। चोर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें