Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराInter-College Kabaddi Tournament Kicks Off at Jagdam College Women s Teams Shine

अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में चमके खिलाड़ी

जगदम कॉलेज, छपरा में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने उद्घाटन किया। राजेंद्र कॉलेज की महिला टीम ने नारायण महाविद्यालय को हराया। प्रतियोगिता 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 16 Sep 2024 03:34 PM
share Share

जगदम कॉलेज में शुरू हुई अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता राजेंद्र कॉलेज एवं नारायण महाविद्यालय, गोरियाकोठी के बीच महिला कबड्डी से आगाज पीएम के लक्ष्य को पाना खेल- खिलाड़ियों के विकास के बिना संभव नहीं : कुलपति युवा लीड छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अंतर्गत चल रहे अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं के क्रम में जगदम कॉलेज, छपरा में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने सोमवार को बैलून उड़ा कर किया। देर शाम तक हुए मैच में राजेंद्र कॉलेज की महिला टीम ने नारायण महाविद्यालय, गोरियाकोठी को, गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ ने एच आर कॉलेज, मैरवा को एवं पी एन कॉलेज, परसा ने वाई एन कॉलेज, दिघवारा को हराया। नारियल फोड़कर व अगरबत्ती जलाकर कबड्डी ग्राउंड की पूजा के बाद राजेंद्र कॉलेज, छपरा एवं नारायण महाविद्यालय, गोरियाकोठी के बीच महिला कबड्डी प्रतियोगिता आरम्भ हुई। कुलपति एवं प्रधानाचार्य डॉ के के बैठा, प्रो राजेश नायक, क्रीड़ा निदेशक द्वारा स्व० जगदम सिंह एवं पूर्व प्राचार्य स्व० सुशील कुमार सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। महिला व पुरुष वर्ग में 12-12 टीमें ले रहीं हिस्सा अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कुल 12 टीम व पुरुष वर्ग में कुल 12 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता 16,17 एवं 18 सितम्बर को आयोजित है। प्रथम दिन लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। उद्घाटन भाषण में कुलपति प्रो० परमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 का लक्ष्य खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के बिना संभव नहीं है। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के क्रीड़ा निदेशक ने कहा कि सारे महाविद्यालय एवं खिलाड़ी नकारात्कमकता को छोड़ कर सकारात्मक रूप अपनाते हुए खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं जिसका परिणाम होगा कि इन प्रतियोगिता में चयनित खिलाडियों को राज्य व राष्ट्र स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। जगदम कॉलेज के प्राचार्य ने सभी प्रतियोगिताओं में अपना पूरा प्रयास करने एवं खेल एवं खिलाड़ियों के हित में यथा संभव अपना सक्रिय योगदान देने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता को कराने में राष्ट्र स्तर के निर्णायक अपनी प्रमुख भूमिका अदा कर रहे हैं। मौके पर जगदम कॉलेज के डॉ सोम नाथ झा, प्रो केदार प्रसाद, डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ रिमझिम कुमारी, डॉ विनय मोहन 'वीनू', सुरेश कुमार सिंह, पंकज कश्यप, सभापति बैठा व अन्य खेल प्रेमी थे। सेपक टकरा खेल के चयनित खिलाड़ियों को मिलेगी ट्रेनिंग रसूलपुर। सेपक टकरा खेल में सारण जिले से 25 खिलाड़ी चयनित किये गये हैं। इसमें रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के 15 व अन्य छपरा भागवत विद्यालय से शामिल हैं। अंडर 14 ,अंडर 17 व अंडर 19 तीनों वर्गों में खिलाड़ियों को सफलता मिली है।इन खिलाडियों को अब पटना में राज्य स्तरीय कैम्प प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों में हिना, मधु, तिक्षिका, प्रियाशी, स्वाति, निधि , अर्पणा , अनिका ,ओम, प्रिंस,आयुष, पीयुष, शुभम आदि शामिल हैं। इनके चयन पर छपरा सेपक टकरा एसोशियन की अध्यक्ष तनुजा सिंह , सचिव तरूण सिंह, राष्ट्रीय एथलीट विकास राठौर ने खिलाडियों सहित कोच दीपा कुमारी ,टीम मैनेजर सर्वेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें