Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराCM Nitish Kumar s Visit to Madhura Inspection of Polytechnic Hostel and Center of Excellence

मढ़ौरा में 12 सितम्बर को आएंगे सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 सितंबर को मढौरा में पॉलिटेक्निक परिसर के छात्रावास और आईटीआई में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण करेंगे। इस दौरे के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियाँ की हैं। मढौरा वासियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 10 Sep 2024 03:58 PM
share Share

सीएम के आगमन को लेकर मंगलवार को डीएम व एसपी ने किया दौरा पॉलिटेक्निक में बने छात्रावास व आईटीआई में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का करेंगे निरीक्षण फोटो-16- मढ़ौरा पॉलिटेक्निक परिसर में इसी 300 बेड वाले छात्रावास का सीएम करेंगे निरीक्षण पेज तीन की बॉटम, यदि बड़ी हुई तो अगल बगल दूसरा पार्ट डाल कर पैकेज बना लेंगे मढ़ौरा, एक संवाददाता। दो दिनों बाद 12 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मढ़ौरा आगमन को देखते हुए मंगलवार को डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मढ़ौरा का दौरा किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम अपने दौरे के दौरान मढ़ौरा राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में करोड़ों की लागत से बने 300 बेड के दो यूनिट छात्रावास व मढ़ौरा आईटीआई परिसर में टाटा कंपनी के द्वारा लाखों की लागत से बनाए गए सेंटर आफ एक्सीलेंस का भी निरीक्षण कर इसका जायजा लेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को डीएम-एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मढ़ौरा के राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित उक्त छात्रावास और आईटीआई परिसर में बने टाटा कंपनी द्वारा बनवाए गए उत्कृष्ट केंद्र का दौरा कर इसका जायजा लिया व सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए मढ़ौरा आईटीआई परिसर स्थित उत्कृष्ट केंद्र व पालीटेक्निक परिसर स्थित बने छात्रावास की साफ सफाई आदि की व्यवस्था में प्रशासन की पूरी टीम जुटी हुई है और सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व अन्य मानकों को परखा जा रहा है। इस बाबत अलग-अलग स्तर पर प्रशासन के अधिकारी बैठके कर रहे है। इस मौके पर एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ अम्बपाली यादव, ईओ बबलू कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मढ़ौरा में बने छात्रावास व उत्कृष्टता केंद्र का करेंगे निरीक्षण सीएम नीतीश कुमार 12 सितंबर को पूर्वाह्न में स्थानीय पॉलिटेक्निक परिसर में बने 600 बेड के बने दो नए छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। इस इस चार मंजिले छात्रावास को बनाने में करीब 40 करोड रुपए का खर्च आया है। इस छात्रावास में अन्य सभी सुविधाओं के साथ-साथ लिफ्ट और भोजनालय की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास में ही अवस्थित मढ़ौरा आईटीआई परिसर में टाटा कंपनी के द्वारा बनाए गए उत्कृष्टता केंद्र का भी सीएम मुआयना करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाटा कंपनी ने बिहार सरकार के साथ एक समझौता करके बिहार के करीब 149 सरकारी आईटीआई को अपग्रेड करने के उद्देश्य से लगभग 4606 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न आईटीआई में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की है। जहां आईटीआई की छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीक से रूबरू हो सकेगी और उसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना पार्ट दो के अंतर्गत आता है। सीएम के आगमन से मढ़ौरा वासियो में जगी नई उम्मीद आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 12 सितंबर को मढ़ौरा में सीएम के आगमन को देखकर मढ़ौरा वासियो में एक नई उम्मीद फिर से जाग गई है। मढ़ौरा वासियो को अनायास ही ऐसा लगने लगा है कि शायद सीएम नीतीश कुमार मढ़ौरा आने के बाद मढ़ौरा के लिए कोई नई सौगात भी दे सकते हैं। मढ़ौरा का एक अपना पुराना औद्योगिक इतिहास रहा है और यह क्षेत्र बिहार में अपना एक विशेष महत्व भी रखता है। ऐसे में काफी समय बाद मढ़ौरा की धरती पर सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एक ओर जहां भाजपा जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। वही मढ़ौरा के आम लोगों में भी सीएम के आगमन को लेकर खासा उत्साह है। यहां के लोगो को ऐसी आशा है कि इस बार सीएम मढ़ौरा को कुछ खास तोहफा दे सकते हैं। बंद पड़े नल -जल से लेकर कई गड़बड़ी दुरुस्त कराने में जुटे अधिकारी फोटो- 13 अपहर शिव मंदिर स्थित बड़ा पोखरा की सफाई करते मजदूर, यहीं होना है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अमनौर, एक संवाददाता। सारण के अमनौर व मढौरा सहित कई अन्य प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों की विकास योजनाओं की प्रगति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परखेंगे । आमलोगों से रू -ब- रू भी होंगे। 12 सितम्बर को सीएम के आने की संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम अमन समीर , प्रशिक्षु आइएएस शिप्रा, बिजय कुमार चौधरी, डीडीसी यतेन्द्र कुमार , एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह व डीआरडीए निदेश कयूम अन्सारी अमनौर पहुंचे। उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक महकमा में काफी सक्रियता व संवेदनशीलता बढ़ गयी है । मंगलवार से अमनौर के अपहर में डीएम से लेकर दर्जनों आला अधिकारियों का जमावड़ा रहा। अपहर पंचायत में लाखों की लागत से पूर्ण हुए विकास योजनाओं व संचालित योजनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष धरातल पर प्रस्तुत करने के लिये अधिकारी से लेकर कर्मी तक हलकान हैं। कही सीएम को कोई कमी नहीं दिख जाय। इसको लेकर अधिकारी कैम्प कर रहे हैं । अपहर बाजार शिव मंदिर परिसर व पोखरा की आनन-फानन में साफ -सफाई देखते बन रही है । आस-पास के विद्यालय , सड़क , बिजली , नाला , पेयजल व स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक -ठाक करने की रह-रहकर अधिकारी के नये -नये फरमान जारी हो रहे हैं । कहीं बंद पड़े नल -जल को ठीक कराने के लिये पीएचईडी के जेई से लेकर कर्मी सभी वार्डों में दिन रात एक कर रहे हैं । सड़कों की मरम्मत व साफ -सफाई , पोखर -तालाब व स्कूलों का रख -रखाव, व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त करवाने में अधिकारी पसीने बहा रहे हैं । सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हरिजी उच्च विद्यालय अपहर को मुख्य केन्द्र बनाया गया है । इसी जगह से उनके कार्यक्रम की मॉनिटरिंग होगी । राज्य के आला अधिकारी से लेकर अनुमंडल प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन मौजूद होंगे । अपहर बाजार से लेकर हाईस्कूल तक सड़कों के किनारे जगह -जगह लाइट लगाई जा रही है । स्कूल व आंगनबाड़ी के अधिकारी भी पंचायत के गांवों में भ्रमण करते दिख रहे हैं । डीएम ने कहा कि अभी तैयारी चल रही है ।मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम है । अभी विशेष कुछ नहीं कह सकते ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें