Hindi Newsबिहार न्यूज़CCTV Mobile Charging Panic Button Before Pragati Yatra Nitish gave this gift to Bihar

सीसीटीवी, मोबाइल चार्जिंग, पैनिक बटन; प्रगति यात्रा से पहले नीतीश ने बिहार को दी यह सौगात

प्रगति यात्रा से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने गुरुवार को 43 डिलक्स बसों को पटना से विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 19 Dec 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं। 23 दिसम्बर से उनकी यात्रा का पहला चरण पश्चिमी चंपारण से शुरू होने जा रहा है। उससे पहले सीएम ने बिहार वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने गुरुवार को 43 डिलक्स बसों को पटना से विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इन बसों के परिचालन से ना सिर्फ सफर आरामदायक होगा बल्कि जिलों से पटना जाने की सुविधा में बढ़ोतरी हो जाएगी।

विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सूबे के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। गुरुवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार ने 43 नई डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाई। निगम ने अपने बेड़े में इन बसों को शामिल की हैं सीएम नीतीश ने 43 नई डीलक्स बसों का उद्घाटन किया जो सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। बसों में यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग की सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में बनेंगे तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, सम्राट ने बताया कहां-कहां है प्रस्ताव

महिलाओं का खास ख्याल

इतना ही नहीं इन गाड़ियों में महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। उनके लिए पैनिक बटन लगाए गए हैं जिन्हें दबाकर महिलाएं खतरे की स्थिति में सहायता ले सकती हैं। जानकारी दी गयी है कि 43 में से 35 बसें राज्य के 21 छोटे-बड़े शहरों के लिए चलेंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ परिवहन मंत्री शीला कुमारी मौजूद रहीं।

इन जिलों के लिए बसें

विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि नई बसें राज्य के 21 छोटे-बड़े शहरों के लिए चलेंगी। इनमें कई जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय शामिल हैं। पटना से देवघर, मुंगेर, मुंडेश्वरी, वाल्मीकि नगर, भागलपुर, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, जोगबनी, रक्सौल, अरेराज, सीतामढ़ी, नवादा, रजौली, गया, पूर्णिया, जहानाबाद सहित कई अन्य शहरों के लिए ये बसें चलेंगी। इन सभी बसों के परिचालन के लिए परमिट निर्गत हो चुके हैं। आज से यात्रियों की इन गाड़ियों की सुविधा मिलने लगेगीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें