Hindi Newsबिहार न्यूज़cbi special court punished two police officers in fake encounter

26 साल पहले फर्जी मुठभेड़ दिखा युवक को मारी थी गोली, 2 पुलिस अफसरों को अब मिली सजा

पुलिस बिहारीगंज थाना क्षेत्र में एक गांव में पुलिस छापेमारी करने गई थी। वहीं पर संतोष कुमार सिंह को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर गोली मार दी और उनकी मौत हो गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 Oct 2024 06:33 AM
share Share
Follow Us on

सीबीआई की विशेष अदालत सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार ने मंगलवार को 26 वर्ष पहले हुए फर्जी मुठभेड़ में दोषी पूर्णिया के बड़हरा थाने के तत्कालीन थानेदार मुखलाल पासवान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही तीन लाख एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसी मामले में बिहारीगंज थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर अरिवंद झा को भी अदालत ने पांच वर्ष कैद व पचास हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनायी है।

नई दिल्ली स्थित सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच के विशेष लोक अभियोजक अमरेश कुमार तिवारी ने दोषियों को कड़ी सजा देने का अनुरोध विशेष अदालत से किया था। सीबीआई ने इस मामले में सुनवाई के दौरान 45 अभियोजन गवाह पेश किया था।

गवाहों के बयान ओर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर सीबीआई की विशेष अदालत ने 27 सितंबर को फर्जी मुठभेड़ में संतोष कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बड़हरा के तत्कालीन थानेदार मुखलाल पासवान और बिहारीगंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर अरिंवद झा को भारतीय दंड संहिता की धारा 193 के तहत दोषी करार दिया था।

पुलिस बिहारीगंज थाना क्षेत्र में एक गांव में पुलिस छापेमारी करने गई थी। वहीं पर संतोष कुमार सिंह को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर गोली मार दी और उनकी मौत हो गई। यह आपराधिक घटना 1998 में हुई थी। इस कांड की जांच नई दिल्ली सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। इस टीम ने चार्जशीट दायर की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें