Hindi Newsबिहार न्यूज़CBI raid on rpf inspector who earn Disproportionate Assets in bihar

बिहार में तैनात RPF कॉन्स्टबल निकला धनकुबेर, बंगला और खाते में बेशुमार दौलत; तीन ठिकानों पर रेड

सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई कि अखिलेश कुमार सिंह ने 1 जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2024 तक कांस्टेबल रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक चल एवं अचल संपत्ति जमा कर ली है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 8 Dec 2024 07:10 AM
share Share
Follow Us on

सीबीआई ने औरंगाबाद के नवीनगर में तैनात आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया है। उनके खिलाफ वास्तविक आय से 84 फीसदी अधिक की अवैध संपत्ति एकत्र करने का आरोप है। सीबीआई ने इस कांस्टेबल के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

इसमें सासाराम में रोहित इंटरनेशनल होटल के नजदीक न्यू वार्ड नंबर-34 में कैलाश नगर स्थित आवास, करबंदिया के अमरा गांव स्थित घर और नवीनगर में आरपीएफ कार्यालय परिसर शामिल है। इन स्थानों पर तलाशी के दौरान कई दस्तावेज समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई कि अखिलेश कुमार सिंह ने 1 जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2024 तक कांस्टेबल रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक चल एवं अचल संपत्ति जमा कर ली है। इस दौरान उन्हें वेतन के रूप में 80 लाख रुपये की आय हुई है। परंतु उन्होंने इस दौरान 1 करोड़ 39 लाख 90 हजार रुपये की संपत्ति जमा कर ली है।

इस दौरान उनके टैक्स, किचन समेत अन्य मद में 27 लाख रुपये खर्च भी हुए, जो उनकी सैलरी का एक-तिहाई हिस्सा है। इस तरह उनके पास 53 लाख रुपये जमा होने चाहिए। परंतु इस अवधि में उनके पास 1 करोड़ 20 लाख 83 हजार रुपये की परिसंपत्ति मिली है।

इस तरह उनके पास 67 लाख 83 हजार रुपये की अवैध संपत्ति बरामद की गई, जो उनके वास्तविक आय से 84 फीसदी अधिक है। इस मामले की जांच सीबीआई की पटना इकाई के एसपी आरके दास के नेतृत्व में की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें