बेलागंज में वोट के बदले एडवांस में बांटे जा रहे थे नोट, मतदान से पहले आरजेडी नेता गिरफ्तार
बिहार के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की वोटिंग से ठीक पहले आरजेडी नेता गोविंद यादव को पुलिस ने वोट के बदले एडवांस में कैश बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बिहार में विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग से पहले गया जिले के बेलागंज में कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपये बांटने का मामला सामने आया है। बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को देर रात ग्रामीणों ने वोटरों को पैसे बांटते पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि गोविंद यादव कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए 200-200 रुपये के लिफाफे बांट रहे थे। ग्रामीणों ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर घेर लिया और पुलिस को सूचित किया। बता दें कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को उपचुनाव होना है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोविंद यादव को हिरासत में लिया और उनके पास से 200 रुपये के कुल 20 लिफाफे जब्त किए। पुलिस के अनुसार, इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गतिविधि के पीछे कौन लोग शामिल हैं। और, क्या किसी वरिष्ठ नेता का निर्देश भी इसमें शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी तरह की गतिविधियां रात करीब 3 बजे मुसहर टोली में भी देखी गईं, जहां कथित रूप से वोटों के बदले पैसे बांटे जा रहे थे।
बता दें कि बेलागंज समेत बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। आरजेडी ने बेलागंज सीट से जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला जेडीयू की मनोरमा देवी से है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी पहली बार चुनाव लड़ रही है। जन सुराज से मोहम्मद अमजद उम्मीदवार हैं।