Hindi Newsबिहार न्यूज़Cash being distributed in advance for votes in Belagnj RJD leader arrested before voting

बेलागंज में वोट के बदले एडवांस में बांटे जा रहे थे नोट, मतदान से पहले आरजेडी नेता गिरफ्तार

बिहार के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की वोटिंग से ठीक पहले आरजेडी नेता गोविंद यादव को पुलिस ने वोट के बदले एडवांस में कैश बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाTue, 12 Nov 2024 02:50 PM
share Share

बिहार में विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग से पहले गया जिले के बेलागंज में कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपये बांटने का मामला सामने आया है। बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को देर रात ग्रामीणों ने वोटरों को पैसे बांटते पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि गोविंद यादव कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए 200-200 रुपये के लिफाफे बांट रहे थे। ग्रामीणों ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर घेर लिया और पुलिस को सूचित किया। बता दें कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को उपचुनाव होना है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोविंद यादव को हिरासत में लिया और उनके पास से 200 रुपये के कुल 20 लिफाफे जब्त किए। पुलिस के अनुसार, इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गतिविधि के पीछे कौन लोग शामिल हैं। और, क्या किसी वरिष्ठ नेता का निर्देश भी इसमें शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी तरह की गतिविधियां रात करीब 3 बजे मुसहर टोली में भी देखी गईं, जहां कथित रूप से वोटों के बदले पैसे बांटे जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:माफी के लायक नहीं... इतना कहते ही बेलागंज में ओसामा शहाब की जनसभा में मचा बवाल

बता दें कि बेलागंज समेत बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। आरजेडी ने बेलागंज सीट से जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला जेडीयू की मनोरमा देवी से है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी पहली बार चुनाव लड़ रही है। जन सुराज से मोहम्मद अमजद उम्मीदवार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें