ऐसा भी होता है बिहार में! घर में खड़ी थी गाड़ी, एनएच पर कट गया ओवरस्पीड का चालान
यह पहला मामला नहीं है जब किसी गाड़ी पर गलत तरीके से जुर्माना लगाया गया है। इसके पहले भी कई बार गाड़ियों को गलत तरीके से ट्रैफिक विभाग की ओर से चालान भेजे जाने के मामले सामने आए हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवहन विभाग और ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का अनोखा कारनामा सामने आया है। एक इंजीनियर की गाड़ी घर में खड़ी थी और मुजफ्फरपुर-पटना नेशनल हाईवे पर उनकी गाड़ी का चालान कट गया। इंजीनियर की गाड़ी पर ओवर स्पीड का आरोप लगाया गया। जुर्माने का मैसेज आने के बाद इंजीनियर उदय सिंह परिवहन विभाग में इसका कंप्लेंट किया है। लेकिन उन्हें अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। गाड़ी पर दो हजार का जुर्माना लगाया गया है।
यह पहला मामला नहीं है जब किसी गाड़ी पर गलत तरीके से जुर्माना लगाया गया है। इसके पहले भी कई बार गाड़ियों को गलत तरीके से ट्रैफिक विभाग की ओर से चालान भेजे जाने के मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक उदय सिंह की गाड़ी बीआर 06 डीएन 3951 कई दिनों से घर में खड़ी थी लेकिन उनके मोबाइल पर 2000 के जुर्माने का चालान आ गया। चालान में गाड़ी का नंबर तो सही है लेकिन उसका रंग अलग है। गाड़ी मालिक इससे परेशान हैं।
हैरानी की बात यह है कि मुजफ्फरपुर के चंद्रहटी के जिस लोकेशन पर चालान काटने का मैसेज आया है वहां कोई कैमरा भी नहीं लगा है। गाड़ी की फोटो के साथ पर चालान भेजा गया है। मुजफ्फरपुर पटना हाईवे पर रामदयालू नगर के बाद सराय स्थित टॉल प्लाजा पर ही कैमरा है। तो सवाल उठता है कि चंद्रहटी में उनका चालान कैसे कट गया। इसका जवाब कोई पदाधिकारी नहीं दे रहे हैं।
इस मामले में उन्होंने ट्रैफिक और परिवहन विभाग को शिकायत की है हालांकि इस मामले में परिवहन विभाग पल्ला झाड़ रहा है। अधिकारी का कहना है कि यह चालान ऑनलाइन कटा है जो पटना से काटा गया है। इसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते।