पटना में शराब से लदी कार ने 10 लोगों को कुचला, लोग लूटने लगे दारू; मची अफरातफरी
पटना के फुलवारीशरीफ के भुसौला में गुरुवार रात को शराब से लदी एक कार ने 10 लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया।

बिहार के पटना जिले में शराब लेकर आ रही एक कार ने गुरुवार रात 10 लोगों को कुचल दिया। इस दौरान इसमें भुसौला निवासी रवि कुमार का पैर टूट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई भी कर दी। वहीं, कुछ लोग कार में रखी शराब को लूटने लगे।
जानकारी के अनुसार जानीपुर की ओर से शराब लदी ब्रेजा कार तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी क्रम में चार पहिया वाहन ने भुसौला से बाल्मी तक करीब 10 लोगों को ठोकर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया। बाद में लोगों ने शराब लदे वाहन का पीछा कर बाल्मी के पास उसे पकड़ लिया। फिर चालक की पिटाई कर दी गई।
हालांकि, ड्राइवर किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा। मौजूद भीड़ में कुछ लोग शराब को लूटने लगे। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस कार जब्त कर थाना लेकर आई। वहीं, एक व्यक्ति को फुलवारी पुलिस ने हिरासत में लिया है। कार में दो नंबर प्लेट मिलीं। एक नंबर बिहार का था। वहीं, दूसरा नंबर प्लेट झारखंड के जमशेदपुर का है।
फुलवारीशरीफ थानेदार मसूद हैदरी ने कहा कि 2538 बोतल शराब कार से बरामद की गई है। कुल 480 लीटर शराब बरामद की गई है। वहीं, निखिल कुमार नामक व्यक्ति पकड़ा गया है, जो दानापुर डीह का रहने वाला है। पकड़ाए गए व्यक्ति ने बताया कि शराब यूपी से आ रही थी। ये सभी जानीपुर वाले रोड से आ रहे थे। भागने के चककर में कई लोगों को ठोकर मार दी।