पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रही 45 लाख की विदेशी शराब जब्त
-बक्सर-पटना फोरलेन पर बीबीगंज के पास उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई बक्सर-पटना फोरलेन पर बीबीगंज के पास उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई -गिरफ्तार दो तस्करों को भेजा गया जेल, छह चक्का...

-बक्सर-पटना फोरलेन पर बीबीगंज के पास उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई -गिरफ्तार दो तस्करों को भेजा गया जेल, छह चक्का कंटेनर में भरी थीं शराब की पेटियां आरा, हमारे संवाददाता। पंजाब से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही 45 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब बक्सर-पटना फोरलेन पर बीबीगंज के पास गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त की। इस दौरान मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें शाम में जेल भेज दिया गया। छह चक्का कंटेनर ट्रक में शराब की पेटियां भरी थीं। जब्त शराब गांगी स्थित उत्पाद थाने में रखी गयी है। छापेमारी टीम का नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश ने किया। सहायक उत्पाद आयुक्त ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। सूचना के बाद टीम का गठन कर छापेमारी और वाहन जांच करने का आदेश दिया गया। इसके बाद टीम ने वाहन जांच शुरू कर दी। छापेमारी दल में दारोगा राहुल कुमार दुबे, रविंद्र कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ सैप बल और होमगार्ड के जवान सामिल थे। विभाग की ओर से होली पर्व को देखते हुए आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगी। पूर्व में पांच लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त हुई थी इसके पहले भी पंजाब से भोजपुर जिले में पहुंची पांच लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों से पकड़ी थी। बीते गुरुवार को पवना थाना क्षेत्र के बनकट नहर पुल के पास वाहन जांच के तीन लाख रुपए की और गांगी उस पार दो लाख रुपए की विदेशी शराब पकड़ी थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की थी। -------------------------- होली पर गंगा पार यूपी के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ी बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के ख्वासपुर ओपी क्षेत्र से सटे यूपी के सीमावर्ती इलाके में होली को लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। बिहार से यूपी जाने वाले सभी मुख्य और ग्रामीण मार्गों पर पुलिस लगातार गश्ती करने के साथ शराब की तस्करी को लेकर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही थी। गंगा नदी के रास्ते नाव से यूपी से पर्व के अवसर पर शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए ख्वासपुर ओपी पुलिस लगातार गश्त में जुटी है। रात-दिन पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ शराब की जानकारी देने के लिए कई विश्वसनीय मुखाबिर लगाये गये हैं, जो यूपी से आने वाले सभी वाहनों के साथ राहगीरों की गतिविधि पर नजर लगाए हुए हैं। ख्वासपुर पुलिस ने होली में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर सौ असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों और उपद्रवियों को चिह्नित कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 126 धारा के तहत बंध पत्र दायर किया है। यूपी और बिहार को जोड़ने वाले हाल में ही शुरू किये गये पीपा पुल पर ख़्वासपुर और सिन्हा थाना पुलिस के साथ उत्पाद विभाग का चौकसी बढ़ने के साथ वाहनों की जांच लगातार जारी है। ओपी प्रभारी चंदन भगत ने बताया कि होली पर शराब के धंधेबाजों और अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।