Hindi Newsबिहार न्यूज़candidates crowd in Patna field becomes small Army recruitment exam postponed in Bihar new date will be announced

पटना में अभ्यर्थियों का सैलाब, छोटा पड़ गया मैदान; बिहार में आर्मी भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तारीख का होगा ऐलान

पटना के दानापुर में रविवार को होने वाली टेटोरियल आर्मी भर्ती स्थगित कर दी गई है। अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से भर्ती ग्राउंड भी छोटा पड़ गया था। जिससे सड़क जाम और यातायात ठप होने जैसे हालात बन गए थे। अब अगली नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 16 Nov 2024 02:15 PM
share Share

पटना में रविवार को सेना में होने वाली टेरिटोरियल भर्ती फिलहाल स्थगित कर दी गई। शुक्रवार की रात से ही अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शनिवार को छात्रों समेत आम लोगों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था। दरअसल शनिवार और रविवार को बिहार के अभ्यर्थियों की भर्ती होनी थी। जिसको देखते हुए अभ्यर्थियों का हुजूम सेना क्षेत्र से लेकर आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम से ही जमे हुए हैं।

जिससे भर्ती ग्राउंड भी छोटा पड़ गया, सड़क जाम की समस्या पैदा हो गई। जिसको देखते हुए रविवार को बिहार के अभ्यर्थियों की होने वाली परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। जिसकी अगली तारीख की घोषणा की जाएगी। इससे पहले शनिवार को आर्मी भर्ती के लिए दौड़ रोकने के ऐलान के बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।

ये भी पढ़ें:पटना में आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज किया, कई चोटिल

दानापुर के सैनिक चौक पर जाम लगा दिया, पुलिस के समझाने पर भी छात्र जब नहीं हटे तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया, और छात्रों को खदेड़ दिया। पुलिस की बलपूर्वक की गई कार्रवाई में कुछ छात्र चोटिल हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें