पटना में आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, कई छात्र चोटिल
पटना के दानापुर में करियप्पा मैदान में आर्मी भर्ती के दौरान दौड़ के लिए जुटे हजारों अभ्यर्थियों ने दौड़ नहीं होने पर जमकर बवाल किया। सैनिक चौक पर जाम लगा दिया। जिससे यातायात ठप हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीतचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा।
राजधानी पटना के दानापुर में आर्मी भर्ती के पांचवें दिन जमकर हंगामा हुआ। दरअसल शनिवार को दौड़ में शामिल होने के लिए भारी तादाद में अभ्यर्थी पहुंचे थे। अभ्यर्थियों की भारी संख्या होने के चलते दौड़ की प्रक्रिया रोक दी गई थी। जिसके छात्र नाराज हो गए, दौड़ की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सैनिक चौक को जाम कर दिया, और जमकर बवाल काटा। अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं हैं।
हालांकि इससे पहले पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। आर्मी भर्ती में शामिल होने आए छात्रों के प्रदर्शन से सड़क जाम हो गई, यातायात ठप हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए अभ्यर्थियो को खदेड़ किया।
बताया जा रहा है कि 12 नवंबर से टीए (टेरिटोरियल आर्मी) भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को बीआरसी के पीटी मैदान में दौड़ के लिए बुलाया जा रहा है। शुक्रवार की रात से अभ्यर्थी सैनिक चौक स्थित करियप्पा मैदान पहुंचे थे। लेकिन अभ्यर्थियों क भारी भीड़ को देखते हुए भर्ती अधिकारियों ने दौड़ की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। जिससे अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए। और हंगामा करने लगे थे।