जेडीयू सांसद को बताया चोर, पॉकेटमार; पोस्टर में फोटो नहीं होने पर भड़के गोपाल मंडल
भागलपुर में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पोस्टर में खुद का फोटो नहीं होने पर जदयू विधायक गोपाल मंडल भड़क गए। उन्होने भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल को चोर और पॉकेटमार तक कह दिया। साथ जिलाध्यक्ष पर ज्ञान के अभाव का आरोप मढ़ दिया।
अपने बड़बोले बयानों से चर्चा में रहने वाले भागलपुर जिले के गोपालपुर से जेडीयू विधायक रविवार को जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में भड़क गए। जिसकी वजह थी पोस्टर में उनका फोटो न होना, साथ ही मंच पर संबोधन के लिए माइक नहीं मिलने पर जमकर नाराजगी जताई। उनके निशाने पर भागलपुर से सांसद अजय मंडल से लेकर जिला अध्यक्ष तक आ गए। उन्होने कहा कि ये सांसद अजय मंडल की बदमाशी है, गोपाल मंडल ने उन्हें चोर-पॉकेटमार तक कह दिया। जिलाध्यक्ष पर ज्ञान के अभाव का आरोप लगाया।
गोपाल मंडल ने कहा कि सांसद और विधायक जनता का काम नहीं करते, जनता काम कराने के लिए मेरे पास आती है। मैं विधायक के साथ-साथ सचेतक और राज्य मंत्री भी हूं। भागलपुर के अलावा बांका और मुंगेर भी देख सकता हूं। लड़ाकू आदमी हूं, लड़ता हूं और बेबाक बोलता हूं। अगर गोपाल मंडल नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा।
सुबह से दो बजे तक हम लोगों से भेंट करते हैं। जिले के डीएम, एसपी या कोई भी पदाधिकारी मेरी बात को सुनता है। नहीं सुनेगा तो सुना देगें, समझा देगें। उन्होने कहा कि ये जो जिलाध्यक्ष है, ये गलत है, बोल रहा था, कि आप अभी नहीं बाद में बोलिएगा। मैंने बता दिया मैं आज का हीरो नहीं हूं, कब का हीरो हूं।
गोपाल मंडल ने कहा कि अब वो अपनी अलग से सभा कराएंगे। इस सभा में क्या रह गया, इतना लंबा-लंबा बोल रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम है, तो क्या हुआ, मेरे यहां कल कार्यक्रम होगा वहीं इस मामले की सीएम नीतीश कुमार से शिकायत के सवाल पर कहा, कि इस मामले को अपने तरीके से हैंडल करुंगा। उनसे कहने की क्या जरुरत है।
आपको बता दें दूसरे चरण में शनिवार को 6 जिलों में जदयू जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसके तहत बेगूसराय-बेगूसराय नगर, सीवान, भागलपुर-भागलपुर नगर, मुंगेर, अररिया एवं अरवल में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।
जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के नेतृत्व में प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए। साथ ही मुंगेर के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मौजूद थे।