Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsRohatas Wins Challenger Trophy Quarter-Final with Aman as Man of the Match

डुमरांव को 33 रन से हरा रोहतास सेमीफाइनल में

रोहतास ने डुमरांव के खिलाफ चैलेंजर ट्राफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में 33 रन से जीत हासिल की। रोहतास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाये, जिसमें अमन ने 53 रन का योगदान दिया। डुमरांव की टीम 83 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 10 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on

रोचक रोहतास के अमन को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड गेंदबाजी करते हुए आकाश राय ने चार विकेट चटकाए डुमरांव, निज संवाददाता। डुमरांव चैलेंजर ट्राफी के चौथा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को रोहतास बनाम डुमरांव के बीच खेला गया। रोहतास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 15.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहतास टीम के अमन ने 53 रन की पारी खेली। डुमरांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश राय ने 4 विकेट चटकाए। वहीं, जीत के लिए 117 रनों का पीछा करने उतरी डुमरांव की टीम 83 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। डुमरांव की ओर से संदीप कुमार ने 19 रन बनाए। रोहतास की ओर से रौशन कुमार, सुधीर यादव और राघव झा ने 3-3 विकेट लेकर डुमरांव की कमर तोड़ दी। रोहतास टीम ने 33 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन को डुमरांव थाना प्रभारी शंभु भगत, अंग्रेजी शिक्षक अजितेश कुमार और मनोज ने दिया। मैच का उद्घाटन डॉ. शैलेश श्रीवास्तव के साथ उप चेयरमैन विकास ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। मैच में अम्पायर की भूमिका हैप्पी सिंह और शुभम सिंह ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें