Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरPanic Erupts at Tudi Ganj Station Patna-Sikandarabad Express Stops Due to Brake Binding

ब्रेक बाइंडिंग से टुड़ीगंज में आधा घंटा खड़ी रही सिकंदराबाद एक्सप्रेस

गुरुवार को टुड़ीगंज स्टेशन पर पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन ब्रेक बाइंडिंग के कारण आधे घंटे तक रुकी। ट्रेन के पहिये से धुंआ और चिंगारी निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 19 Sep 2024 03:29 PM
share Share

प्रादेशिक ----------- अफरा-तफरी टुड़ीगंज स्टेशन से पश्चिम गुरूवार को दोपहर में हुआ हादसा ट्रेन के पहिये से धूंआ व चिंगारी निकलने से यात्री थे भयभीत फोटो संख्या - 17 गुरुवार को टुड़ीगंज में ब्रेक बाइंडिंग से खड़ी सिकंदराबाद एक्सप्रेस। बक्सर/कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर टुड़ीगंज स्टेशन के पास गुरूवार की दोपहर ब्रेक बाइंडिंग होने से पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस लगभग आधे घंटा तक खड़ी रही। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। किसी अनहोनी की आशंका को भांपकर यात्री ट्रेन की बोगी से कूदकर इधर-उधर भागने लगे। बाद में घटनास्थल पहुंचे रेलवे के मैकेनिकों ने समस्या को दूर किया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। पटना-सिकंदराबाद के रवाना होने के बाद ही ट्रेनों का आवाजाही शुरू हो पायी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना से सिकंदराबाद को जाने वाली 12792 अप पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने नियत समय से गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में पटना और रघुनाथपुर स्टेयानों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक था। लेकिन, जैसे ही ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन पहुंची, तभी ब्रेक बाइंडिंग से गाड़ी के रसोईयान नंबर 22748 का चक्का अचानक जाम हो गया व पहिये से धुंआ और चिंगारी निकलने लगी। चालक को घटना का अहसास होते ही उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। स्टेशन से लगभग 100 मीटर पश्चिम सूनसान जगह पर ट्रेन के अचानक रूकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। रसोईयान के पहिये से अचानक धुंआ निकलने की बात पूरी ट्रेन में आग की तरह फैल गई और यात्री ट्रेन की बोगी से कूदकर इधर-उधर भागने लगे। बाद में चालक दल के सदस्यों ने ट्रेन की बोगी में लगी अग्निशामक सिलेंडर से आग पर काबू पाया। ब्रेक बाइंडिंग की हुई घटना से अपराह्न 13:28 से 13:55 बजे तक पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस घटनास्थल पर खड़ी रही। इससे 22948 अप सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस व 12142 अप मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पीछे के स्टेशनों पर जहां-तहां खड़ी रही। स्टेशन प्रबंधक राजीव रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि समस्या को दूर करने के आधे घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें