बाइक और एक लाख रुपये के लिए तीन बच्चों की मां को ससुराल से निकाला
बक्सर में तीन बच्चों की मां पुष्पा को कथित तौर पर ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया। उसे एक लाख रुपये और बाइक के लिए प्रताड़ित किया जाता था। 28 अप्रैल को उसे ससुराल से निकालते हुए कहा गया कि तभी वह...

पेज तीन के लिए ----------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक लाख रुपया और बाइक के लिए तीन बच्चों की मां को कथित तौर पर ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया। पीड़िता ने इस संबंध में पति सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। रोहतास जिले के दिनारा थाना के चितांव की रहने वाली पुष्पा काल्पनिक नाम के मुताबिक उसकी शादी 24 मई 2013 को धनसोईं थाना के मोहनपुर निवासी रविशंकर पाठक के पुत्र शिवकांत पाठक के साथ हुई थी। उसका पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। फिलहाल उसके छोटे-छोटे तीन बेटे हैं। पुष्पा की मानें तो एक लाख रुपया और बाइक के लिए उसे ससुराल में अक्सर प्रताड़ित किया जाता था।
बीते 28 अप्रैल को उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। साथ ही कहा गया कि बाइक और एक लाख रुपया लेकर आओगी तभी यहां रहने दिया जाएगा। इस संबंध में उसने पति और सास-ससुर सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।