Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरFraudster Caught with 7 PNB ATM Cards at SBI ATM in Bihar

एटीएम सेंटर पर गार्ड बनकर रहता था जालसाज, गिरफ्तार

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के भलुआना गांव का रहने वाला सत्येंद्र कुमार राय, नया बाजार स्थित एसबीआई एटीएम सेंटर से जालसाजी करते पकड़ा गया। उसके पास से पीएनबी के सात एटीएम कार्ड बरामद किए गए। वह बूढ़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 9 Sep 2024 03:19 PM
share Share

पेज तीन के लिए ------------ कार्रवाई जालसाज के पास से पीएनबी के सात एटीएम कार्ड बरामद किए गए भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के भलुआना गांव का रहने वाला है बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नया बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर से सोमवार को एक जालसाज पकड़ा गया। उसके पास से पीएनबी के सात एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए। टाउन थाना की पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि नया बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर पर एक जालसाज है, जो लोगों का एटीएम बदलकर पैसे निकाल लेता है। तत्काल पुलिस पहुंची और एटीएम सेंटर पर मौजूद उक्त युवक को गिरफ्त में ले लिया। उसके गले में एक निजी कंपनी का फर्जी आईडी कार्ड लटक रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से पीएनबी के सात एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में उसने अपना नाम सत्येंद्र कुमार राय बताया। वह भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के भलुआना गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह एटीएम सेंटर पर पहुंचने वाले बूढ़े लोगों और महिलाओं को अपना निशाना बनाता था। इसके पहले भी वह इस एटीएम सेंटर पर कई लोगों का एटीएम कार्ड बदल लाखों रुपये निकाल चुका है। गार्ड बनकर रहता था एटीएम सेंटर पर सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने गले में फर्जी आईडी कार्ड लटका रखा है, जिससे लोगों को यह लगे कि वह यहां का गार्ड है। इसके बाद वह आसानी से बूढ़े लोगों, अनपढ़ महिलाओं से मदद के बहाने उनका पिन पूछ लेता था। फिर उनका एटीएम कार्ड बदल देता था, जिसके सहारे पैसे निकाल लेता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें