मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने में मुकदमा
डुमरांव में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अवैध बिजली जलाने के खिलाफ अभियान चलाया। मीटर बाइपास कर बिजली जलाने वाले एक उपभोक्ता को पकड़ा गया और उस पर ₹17,690 का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई से अवैध...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 15 May 2025 09:52 PM

डुमरांव। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अवैध रूप से बिजली जलाने के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत स्थानीय थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली जलाते एक उपभोक्ता को पकड़ा। जिसके खिलाफ डुमरांव के कनीय अभियंता मनीष कुमार ठाकुर द्वारा 17,690 रुपये का जुर्माना लगाते मामला दर्ज कराया गया है। बिजली अधिकारियों के इस कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।