बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान, दस घंटे में बीस बार ट्रिप
गर्मी के मौसम में अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में रोष फैल गया है। दस घंटे में 20 बार बिजली ट्रिप होने से छोटे उद्योग और व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं। बिजली कंपनी की मनमानी के कारण लोग मानसिक और...

दोगुना खर्च अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में रोष बिजली से जुड़े धंधे में उठाना पड़ता हैं नुकसान डुमरांव, संवाद सूत्र। गर्मी ने जहां अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है तो वहीं बिजली की भी आंख मिचौली शुरू हो गई है। दस घंटे में 20 बार बिजली ट्रिप होती है। जिससे उपभोक्ता हलकान बने हैं। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाके में रात्रि एवं दिन में किसी भी समय घंटों के लिए बिजली आपूर्ति ठप कर दी जा रही है। इस अघोषित कटौती से बिजली उपभोक्ताओं में कंपनी के प्रति काफी रोष हैं। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी व उमस भरे मौसम में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है।
साथ ही लो वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है। अघोषित बिजली कटौती के कारण छोटे बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है। बिजली कंपनी की मनमानी से शहर अंधेरे में डूबा रहता हैं। आटा चक्की, वेल्डिंग, दाल मिल जैसे उद्योग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक दुकान, कंप्यूटर सेंटर, फोटो स्टूडियो के दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन सामान के विक्रेताओं का धंधा बिजली पर निर्भर होता है। बिजली के अभाव में यह धंधा चौपट हो रहा है। इन व्यवसायियों का कहना है कि बिजली की अपेक्षा जनरेटर चलाने पर दोगुना खर्च आता है। ग्राहकों से अतिरिक्त पैसे मांगे जाने पर लोग वापस चले जा रहे हैं। शहर के कमल चौरसिया, अनिल कुमार, राजीव सिंह राजपूत, अधिवक्ता पवन कुमार, ओमप्रकाश वर्मा आदि ने बताया कि उमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती कर कंपनी आर्थिक के साथ-साथ मानसिक दोहन भी कर रहा हैं। वहीं कनीय अभियंता मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि शहर में कई जगहों पर नए ट्रांसफार्मर और तारों का बदलाव हो रहा है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।