CBSE Results Ifra Suhail Tops Class 10 with 94 4 Avinash Kumar and Kavita Shine in Class 12 सीबीएसई में 10वीं व 12वीं के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCBSE Results Ifra Suhail Tops Class 10 with 94 4 Avinash Kumar and Kavita Shine in Class 12

सीबीएसई में 10वीं व 12वीं के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

बक्सर में 10वीं और 12वीं के सीबीएसई रिजल्ट में इफरा सुहैल ने 94.4% अंक लाकर टॉप किया। 12वीं में अविनाश कुमार ने 92.6% और कविता ने 91% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 58 विद्यार्थियों में से 5 ने 90% और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 13 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई में 10वीं व 12वीं के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

10वीं में इफरा सुहैल 94.4प्रतिशत अंक लाकर बने टॉपर 12वीं में अविनाश कुमार 92.6 व कविता को 91 फीसद अंक बक्सर, निज संवाददाता। 10वी और 12वीं के सीबीएसई रिजल्ट में करीब आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। बच्चों की सफलता से विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं के परिजनों में खुशी व्याप्त है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि वर्ग 10 के कुल 58 विद्यार्थियों में से 5 बच्चों ने 90 प्रतिशत एवं 27 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। जबकि, 12वी के कुल 25 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थीयों ने 90 प्रतिशत और 11 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है।

निदेशक ने कहा कि बच्चों के परिश्रम और लगन से विद्यालय और माता-पिता का नाम ऊंचा हुआ है। उन्होंने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। मौके पर प्राचार्या प्रीति सिंह ने बच्चों को कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षकों को बेहतर परिणाम के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शिक्षक दयानंद पांडेय, तेजेन्द्र कुमार, रमेश कुमार सिंह, विष्णु सिंह, अविनाश कुमार पांडेय, बाबू लाल रॉय, विनय सिंह, अनुज कुमार अर्चना पांडेय, अंतिमा कुमारी, रागिनी सिन्हा, सूमा कुमारी, सत्या कुमारी आदि ने स्कूल के परिणाम पर प्रसन्नता जताते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अभिभावकों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।