Hindi Newsबिहार न्यूज़Bus fire on Gandhi Setu coming forom Darbhanga to Patna passenger ran to save lives

दरभंगा से पटना आ रही बस गांधी सेतु पर धूं-धूं कर जली, जान बचाकर भागे यात्री

गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार सुबह दरभंगा से पटना आ रही एक बस में भीषण आ लग गई। बस में सवार यात्रियों ने तुरंत भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में बस पूरी तरह जल गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 11 Jan 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के दरभंगा से पटना आ रही एक यात्री बस में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। हाजीपुर और पटना के बीच महात्मा गांधी सेतु पर यह हादसा हुआ। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों के साथ ड्राइवर और खलासी ने भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बस पूरी तरह धूं-धूंकर जल गई। बताया जा रहा है कि बस में रखा यात्रियों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर पाया नंबर 14 के पास हुआ। बस शिव गंगा ट्रांसपोर्ट की बताई जा रही है। यह दरभंगा के लहेरियासराय से पटना के गांधी मैदान जा रही थी। बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। गनीमत रही कि आग का विकराल होने से पहले ही सभी गाड़ी से बाहर आ गए। नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में जिंदा जली महिला, खाना बनाने के दौरान चूल्हे से भड़की थी आग

आग लगने के बाद गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर यातायात बंद हो गया है। इस लेन पर जाम लग गया है। आग की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। आग को बुझाने के प्रयास किए गए। हालांकि, बस पूरी तरह जल गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें