Hindi Newsबिहार न्यूज़A woman was burnt alive in Muzaffarpur fire broke out from the stove while cooking food

मुजफ्फरपुर में जिंदा जली महिला, खाना बनाने के दौरान चूल्हे से भड़की थी आग

जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के दौरान महिला के कपड़े में आग पकड़ लिया। शोर मचाकर भागने के दौरान में वह आंगन में गिर गई, जिसके बाद कपड़े में पूरी तरह से आग लग गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, सकरा/ मुजफ्फरपुरFri, 10 Jan 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके में खाना बनाने के दौरान हुए हादसे में एक महिला जिंदा जल गई। जानकारी के मुताबिक केशोपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब दस बजे खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग की चपेट में आने से शंकर राय की पत्नी गणिता देवी (40) की जलकर मौत हो गई। हादसे के दौरान परिजन घर पर नहीं थे। घर से आग की लपटें और धुआं उठता देखकर आसपास के लोग दौड़े, तब तक महिला की जलकर मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, जले शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शंकर राय मनियारी थाने के काजीइंडा चौक के पास एक चूड़ा मिल में काम करता है। पत्नी की आग लगने से जलकर मौत की सूचना पर वह पहुंचा। उसे चार बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें:एंबुलेंस से टक्कर में जिंदा जला बुलेट सवार; गया में दर्दनाक हादसा

मुखिया दिनेश पुष्पों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान महिला के कपड़े में आग पकड़ लिया। शोर मचाकर भागने के क्रम में वह आंगन में गिर गई, जिसके बाद कपड़े में पूरी तरह से आग लग गई। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगने से जलकर महिला की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें