Hindi Newsबिहार न्यूज़BSEB Super 50 students shine in JEE Main 4 get 99 percentile 23 over 95

JEE मेन में BSEB सुपर-50 के बच्चों का जलवा, 4 को 99 परसेंटाइल; 95 से अधिक वाले 23

  • संस्थान के 4 छात्रों यश राज, सन्नी कुमार, आशीष कुमार और सचिन कुमार ने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है। बीएसईबी के 99 में से कुल 23 विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताFri, 21 Feb 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
JEE मेन में BSEB सुपर-50 के बच्चों का जलवा, 4 को 99 परसेंटाइल; 95 से अधिक वाले 23

जेईई मेन 2025 सेशन-1 की परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए संचालित बीएसईबी सुपर 50 के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 23 अगस्त 2023 को इस कोचिंग का उद्घाटन किया गया था। इसके प्रथम बैच (सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है।

संस्थान के 4 छात्रों यश राज, सन्नी कुमार, आशीष कुमार और सचिन कुमार ने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है। बीएसईबी के 99 में से कुल 23 विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से अधिक और 39 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के मुख्य भवन में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी। किशोर ने बताया कि सेशन-2 के बाद कट ऑफ जारी किया जाएगा। लेकिन गत वर्ष के कटऑफ को देखा जाए तो इस बार 61 विद्यार्थियों ने (कोटिवार) पिछले गत वर्ष के कटऑफ परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है।

ये भी पढ़ें:4 लाख नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का जिम्मा बिहार बोर्ड को

रहना, खाना, किताबें सब फ्री

उन्होंने कहा कि संस्थान में किताब, रेफरेंस बुक, रहना, खाना, आदि चीजें नि:शुल्क हैं। उन्होंने कहा कि बीएसईबी के सुपर 50 के सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग में पढ़ाई का कार्य प्रथम बैच होने के कारण अगस्त-सितंबर में प्रारंभ हुआ, जो अमूमन अप्रैल में शुरू होता है। बावजूद इसके बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो समिति के लिए गौरव का विषय है। इस मौके पर उन्होंने सक्षमता तृतीय के आयोजन को लेकर भी घोषणा की।

ये भी पढ़ें:कब आएगा मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट, BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया

90 परसेंटाइल से अधिक लाने वालों में 8 छात्राएं

बिहार बोर्ड का यह नि: शुल्क कोचिंग संस्थान छात्राओं को भी सफलता हासिल करने के लिए पंख दे रहा है। जेईई मेन के परिणाम में 90 परसेंटाइल से अधिक हासिल करने वालों में 8 छात्राएं हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा बिहार के विद्यार्थी प्रतिभावान

आनंद किशोर ने कहा कि बिहार के विद्यार्थी बहुत ही प्रतिभावान हैं। आईआईटी जेईई के लिए संचालित बिहार बोर्ड के नि:शुल्क कोचिंग संस्थान के प्रथम बैच (सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों का जेईई मेन सेशन 1 में बेहतरीन प्रदर्शन ने इस बात को चरितार्थ किया है। कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को ऐसे प्रतियोगिता परीक्षा में कम प्रदर्शन होता है, भाषा की कठिनाई इसकी बड़ी वजह होती है, लेकिन इस कोचिंग में बच्चों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों कोटा, हैदराबाद, दिल्ली आदि जगहों से आए शिक्षकों ने बेहतरीन तरीके से तैयारी कराई। जिसकी वजह से छात्रों ने परचम लहराया है। उन्होंने इस बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है। ताकि उनका भी तैयारी के लिए नि: शुल्क कोचिंग संस्थान में नामांकन हो सके।

सत्र 2025-27 में नामांकन को आवेदन 22 फरवरी से

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि समिति की ओर से पटना में संचालित जेईई/ नीट के नि:शुल्क अनुशिक्षण संस्थान सत्र 2025-27 (कक्षा दसवीं से 11वीं में जाने वाले छात्रों) तथा जेईई/ नीट 2026 के सत्र 2024-26 (कक्षा 11वीं से 12वीं में जाने वाले छात्रों) में नामांकन के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। पूर्व में इसके लिए आवेदन नहीं करने वाले या परीक्षा देने वाले भी पुन: आवेदन कर सकते हैं।

ये होंगे आवेदन के पात्र

- बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित, उत्तीर्ण

- जो 11वीं में समिति से संबद्ध प्लस टू विद्यालयों में नामांकन लेंगे (सत्र 2025-27 के लिए आवेदन कर सकते हैं)

- कक्षा 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी जो वार्षिक परीक्षा के बाद वर्ग 12 में जाएंगे (सत्र 2024-26 के लिए आवेदन कर सकते हैं)

इन्होंने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया

- यश राज : 99.20 परसेंटाइल

- सन्नी कुमार : 99.18 परसेंटाइल

- सन्नी कुमार : 99.10 परसेंटाइल

- सचिन कुमार : 99.00 परसेंटाइल

अगला लेखऐप पर पढ़ें