Hindi Newsबिहार न्यूज़brutally with women in west champaran valmikigar bihar hair cut and paraded on road

वाल्मीकि की धरती पर महिला से हैवानियत, सिड़ मुंडवाकर सड़क पर घुमाया; आरोप क्या?

ग्रामीणों की भीड़ ने महिला पर चोरी के प्रयास का आरोप लगाकर उसके बाल मुंड़ दिए और फिर उसे सड़कों पर घुमाया भी। इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते रहे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बगहाSun, 3 Nov 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक महिला के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया। यह शर्मनाक घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां चोरी का आरोप लगाकर उक्त महिला के न सिर्फ बाल काट दिए गये बल्कि सड़क पर घुमाकर उसका तमाशा भी बनाया गया। इतना ही नहीं बदमाशों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इस मामले में पुलिस एक्शन में है। महिला पर एक घर से गहने और नगद चोरी करने की कोशिश करने का आरोप है।

घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के हवाई अड्डा धनहा टोला में शुक्रवार की दोपहर की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस पदाधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं गृहस्वामी सतन चौरसिया की शिकायत पर महिला के विरूद्ध चोरी की एफआईआर दर्ज की गयी है। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला चोरी करके भाग रही थी रास्ते में एक युवती ने देख लिया। उसके शोर मचाने पर भीड़ जुट गई और महिला के साथ शर्मनाक व्यवहार किया गया।

घटना को लेकर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पीटीसी वंशीधर प्रसाद की शिकायत पर करण कुमार, बटुमन सहनी, कृष्णा कुमार, मुन्ना मिरवारी, सतन चौरसिया को नामजद किया गया है। वहीं 100 अज्ञात महिला-पुरुष को भी अभियुक्त बनाया गया है। वहीं सतन चौरसिया की शिकायत पर महिला के विरूद्ध भी केस दर्ज किया गया है। सतन चौरसिया ने एफआईआर में बताया है कि शुक्रवार की दोपहर वह अपने घर में सो रहा था। उसी दौरान एक महिला उसके घर में घुसकर फ्रिज पर रखे हुए चाबी को उठाकर गोदरेज को खोलकर उसमें रखें चांदी के एक जोड़ा पायल, चांदी का बिछिया एक जोड़ा, चांदी का राखी, सोने का नाक का नथुनी, सोने की अंगूठी और 5000 नगद रुपए निकाल कर भागने लगी। तभी उसे देखकर पीछा किया और हो हल्ला करने लगा, तभी उक्त महिला गन्ने के खेत में भाग गई। जिसे दौरा कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

इसी दौरान सरिता कुमारी (18) ने दौड़ते हुए उक्त महिला को पकड़ने की कोशिश की। महिला ने उसके मुंह पर कुछ नशीला पदार्थ फेंक दिया जिससे उक्त युवती कुछ देर बाद गन्ने के खेत में बेहोश हो गई। आरोपी महिला भैरोगंज की निवासी है। वहीं डायल 112 के पीटीसी बंशीधर प्रसाद ने पुलिस के कार्य में बाधा डालने और महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में पांच नामजद व सैकड़ो अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

बंशीधर ने बताया कि धनहा टोला से डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला के द्वारा घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पड़कर रखा है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर देखा कि ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए महिला को बांधकर मारपीट की गयी है। उसके बाल को छिल दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें