Hindi Newsबिहार न्यूज़Brutality in West Champaran Married woman murdered and her body buried in the ground

पश्चिमी चंपारण में हैवानियत; विवाहिता की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव, ऐसे हुआ पर्दाफाश

मृतका के जेठ को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। फिर उसी की निशानदेही पर मृतका का शव बरामद किय गया। जिसे बोरी में भरकर दो फीट भीतर जमीन में गाड़ दिया था।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पश्चिमी चंपारणSun, 4 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
पश्चिमी चंपारण में हैवानियत; विवाहिता की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव, ऐसे हुआ पर्दाफाश

पश्चिमी चंपारण के मझौलिया में चार दिन से गायब विवाहिता का शव पुलिस ने दो फीट जमीन खोदकर निकाला, महिला का शव बोरे में बंद था। मझरिया शेख गांव में ससुराल वालों पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने महिला के भसुर को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान मझरिया शेख वार्ड पांच निवासी सनोज पासवान की पत्नी प्रमिला देवी (26) के रूप में की गई है। जिसकी छह साल पहले सनोज पासवान से शादी हुई थी।

हालांकि अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं इस घटना के बाद से ससुरालवाले घर से फरार हैं। पुलिस मृतका के जेठ मनोज पासवान को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि ससुराल वालों ने मृतका के मायके में फोन कर बताया कि उनकी पुत्री चार दिन से गायब है। आसपास के लोगों ने बताया कि प्रमिला दो दिनों से नहीं दिख रही है। संदेह होने पर मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:नमाज पढ़कर निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, हाजीपुर में मर्डर के बाद बवाल
ये भी पढ़ें:बाल-दाढ़ी बनाने के रुपये मांगे तो नाई को कुदाल से काटा, सुपौल में मर्डर से सनसनी
ये भी पढ़ें:वाटर पार्क में हुआ मामूली झगड़ा कैसे खूनी रंजिश में बदला, 10 महीने में दो मर्डर

पुलिस ने जेठ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। फिर उसी की निशानदेही मृतका का शव बरामद किय गया। जिसे बोरी में भरकर दो फीट भीतर जमीन में गाड़ दिया था। हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रमिला की हत्या गला दबा की गई है। एक मई से वो गायब थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें