बाल-दाढ़ी बनाने के रुपये मांगे तो नाई को कुदाल से काटा, सुपौल में मर्डर से सनसनी
सुपौल जिले के छातापुर में बाल-दाढ़ी के बकाया रुपये मांगने पर एक बुजुर्ग नाई की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने थाने के बाहर हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया।

बिहार के सुपौल जिले में एक बुजुर्ग नाई की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छातापुर के भट्टाबारी गांव में शनिवार सुबह बाल-दाढ़ी के रुपये मांगने पर नाई को कुदाल से काटकर लहूलुहान कर दिया गया। घायल नाई की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान झखाड़गढ़ पंचायत निवासी 65 साल के जगदीश ठाकुर के रूप में हुई है। वह पेशे से नाई थे। बगल के गांव छातापुर में वह प्रमोद साह के घर बाल-दाढ़ी बनाने गए थे।
बताया जा रहा है कि प्रमोद साह के घर के बाहर बैठकर जगदीश ठाकुर बारी-बारी से बाल और दाढ़ी बना रहे थे। उसी बीच तीन दिन पहले प्रमोद के घर में हुई शादी में किए गए काम के बकाया रुपये मांगने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान कुदाल से ताबड़तोड़ प्रहार कर नाई जगदीश को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही नाई के घर वाले दौड़े-भागे छातापुर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घयाल बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें लेकर नेपाल के विराटनगर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक का शव जैसे ही गांव पहुंचा, कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन शव को लेकर थाना परिसर पहुंचे। आक्रोशित परिजन और गांव के अन्य लोगों ने थाने के आगे हंगामा कर दिया।
इसके बाद थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आक्रोशितों को समझा कर जाम समाप्त करवाकर आवागमन बहाल करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ित परिजन को शांत करा दिया। करीब आधा घंटा तक सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मृतक के बेटे नरेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत कर हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आवेदन में नामजद 4 लोगों में से एक प्रमोद साह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।