Hindi Newsबिहार न्यूज़Property dealer shot dead after offering namaz uproar after murder in Hajipur

नमाज पढ़कर निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, हाजीपुर में मर्डर के बाद बवाल

हाजीपुर में शनिवार देर शाम एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर के बाद आक्रोशित भीड़ ने हंगामा करते हुए सड़क पर आगजनी और तोड़फोड़ कर दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 3 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
नमाज पढ़कर निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, हाजीपुर में मर्डर के बाद बवाल

बिहार के हाजीपुर में शनिवार को नमाज पढ़कर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर आलम के रूप में हुई है। मर्डर के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए। भीड़ ने शाम के समय त्रिमूर्ति चौक एवं गांधी चौक पर जाम लगा दिया और टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान कई ई-रिक्शा में भी तोड़फोड़ कर दी गई।

हत्या और भीड़ के बवाल के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बन गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शब्बीर आलम शनिवार शाम को मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधी ने उन पर हमला कर दिया। हत्यारा पैदल चलकर ही उनके पास आया और गोली मारकर भाग निकला। वारदात शाम को करीब पौने 7 बजे हाजीपुर टाउन थाने के पीछे की साइड हुई।

ये भी पढ़ें:वैशाली में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन होटल सील, कई लोग गिरफ्तार

आनन-फानन में लोग शब्बीर आलम को हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शब्बीर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उसके साथ ही दवा दुकान चलाते थे और सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए थे। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक युवक हाथ में हथियार लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें