Hindi Newsबिहार न्यूज़Brutal murder of CPI leader in Kaimur stabbed repeatedly died during treatment

कैमूर में माले नेता की निर्मम हत्या; चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, इलाज के दौरान हुई मौत

कैमूर जिले में माले नेता की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई। मृतक 50 वर्षीय उदय उर्फ आजाद राम प्रखंड कमेटी के सदस्य थे। हत्या के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता मार्च निकालेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्ताान प्रतिनिधि, भभुआMon, 6 Jan 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on

कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव में सोमवार की अहले सुबह बधार में शौच करने गए माले नेता की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई। मृतक 50 वर्षीय उदय उर्फ आजाद राम इटाढ़ी निवासी रामवृक्ष राम के पुत्र थे। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार व सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने गहनता से जांच कर कानूनी कार्रवाई शुरू की। भाकपा माले के जिला कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने बताया कि उदय जी उनकी पार्टी की प्रखंड कमेटी के सदस्य थे। इस घटना के खिलाफ मंगलवार को भभुआ में विरोध मार्च किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह आजाद राम अपने घर से बधार में शौच करने गए थे, जहां अज्ञात अपराधी उनके चेहरे व सिर में तीन-चार जगहों पर चाकू से वार कर गंभीर रूप जख्मी कर फरार हो गये। जख्मी आजाद को परिजन तत्काल सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए। सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉ. अभिलाष चन्द्रा ने गम्भीर रूप से जख्मी आजाद का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर के लिए रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में बकरी के लिए खूनी खेल; 52 वर्षीय अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या

परिजन जख्मी आजाद को एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान आजाद की मौत हो गयी। घटना से परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया। इस बावत पूछे जाने पर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि हत्या मामले में एक संदिग्ध को थाना लाकर गहनता से पूछताछ चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें