बिहार में हादसों का बुधवार! सड़क हादसे में भाई-बहन और पोती की मौत, परिवार में मातम
सासाराम में हुए दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। बाइक से बड़ा भाई बहन को स्कूल छोड़ने जा रहा था। इस दौरान ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सासाराम जिले के चेनारी थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 18 साल का सैयद हसन अपने छोटी बहन को स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। जीटी रोड स्थित टेकरी ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर में दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सेंट्रल स्कूल पखनारी के क्लास छठवीं की छात्रा खुरमाबाद गांव निवासी चांद मोहम्मद की 12 वर्षीय पुत्री कनीज जहरा और पुत्र 18 वर्षीय सैयद हसन के तौर पर हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने करीब 20 मिनट से सड़क को जाम कर दिया है, और मुआवजा की मांग की। वहीं उजियारपुर प्रखंड के रामचंद्रपुर अंधेल गांव में बुधवार सुबह साइकिल से दादा के साथ स्कूल जा रही पांच साल की छात्रा को एक अनियंत्रित हाइवा ने कुचल दिया। इससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं साइकिल चला रहे दादा जख्मी हो गये। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने दलसिंहसराय विशनपुर रोड को जाम कर आवागमन ठप कर दिया।
जामस्थल पर मृत छात्रा का भी ग्रामीण शव रखे हुए हैं। छात्रा की पतैली पूर्वी गांव निवासी श्रीराम चौधरी की पांच वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी के रूप में पहचान हुई है। वह प्री नर्सरी में एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। बताया गया है कि बुधवार सुबह पीहू को उसके दादा रविन्द्र चौधरी साइकिल से स्कूल पहुंचाने जा रहे थे। उसी दौरान रामचंद्रपुर अंधेल के पास अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में लेकर ठोकर मार दिया। जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया गया है कि हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया।
वहीं हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीण बच्ची की मौत से आक्रोशित हो गए। उन्होंने दलसिंहसराय बिशनपुर सड़क पर छात्रा का शव रखकर आवागमन ठप कर कर दिया। ग्रामीण मृतका के परिजन को मुआवजा देने, वाहनों के अनियंत्रित गति पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे। वे निजी स्कूल पर भी रोष जता रहे थे।
ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में बच्चों को लाने और घर पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं है। अगर इस तरह की व्यवस्था रहती तो बच्चे उसी से जाते। जिससे हादसे से बचा जा सकता है। इससे पूर्व भी उसी स्कूल के एक छात्र की बाइक से कुचलने से मौत हुई थी। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने और जाम हटवाने की कोशिश में लगी हुई थी।