Hindi Newsबिहार न्यूज़bombing in patna university between students of two hostels

बमबाजी से दहला पटना यूनिवर्सिटी, दो हॉस्टलों के छात्र भिड़े; मचा हड़कंप

Patna University: पटना की पीरबहोर थाने की पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची थी। कहा जा रहा है कि पुलिस ने करीब दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। हॉस्टल के छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, अभी इसका पता नहीं चल सका है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
बमबाजी से दहला पटना यूनिवर्सिटी, दो हॉस्टलों के छात्र भिड़े; मचा हड़कंप

Patna University: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। बिहार के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय बमबाजी से थर्रा उठा है। दरअसल पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी की खबर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कैवेंडिश और मिंटू हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पहले बहसबाजी हुई। इसके बाद रोड़े चले और फिर बम फेंका गया। कहा जा रहा है कि तीन-चार बम फेंके गए थे। घटना रविवार की आधी रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है।

इस बमबाजी के बाद से पटना यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है। पटना पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। पटना की पीरबहोर थाने की पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची थी। कहा जा रहा है कि पुलिस ने करीब दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। हॉस्टल के छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, अभी इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पटना विश्वविद्यालय में अभी छात्र अवैध तरीके से रहते हैं। अभी किसी छात्रावास में अलॉटमेंट नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:बच्ची को 10 रुपये देकर बोला- किसी से नहीं कहना, बिहार में मासूम से रेप की कोशिश
ये भी पढ़ें:पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट डाला

पहले भी हुई बमबाजी

आपको बता दें कि इससे पहले मार्च के महीने में भी पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था और उस वक्त भी बम पटके जाने की बात सामने आई थी। दरभंगा हाउस में उस वक्त बमबाजी की घटना सामने आई थी। बमबाजी की घटना के बाद छात्र दहशत में आ गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें