Hindi Newsबिहार न्यूज़body of a newborn was taken out of the grave the bones were left behind Many Narmunds stolen from graveyard in Bhagalpur

कब्र से नवजात का शव निकाला, हड्डियां छोड़ दीं; भागलपुर में कब्रिस्तान से कई नरमुंड की चोरी

भागलपुर में कब्रिस्तान से कई नरमुंड चोरी होने से हड़कंप मचा हुआ है। गुरूवार रात एक नवजात के शव को कब्र से निकालकर शव के साथ छेड़छाड़ की गई। गर्दन के नीचे का भाग गायब मिला। कब्रिस्तान में हड्डियां बिखरी पड़ी हैं। इसके पहले पांच बार कब्र खोदकर शव का सिर काट लेने की घटना हो चुकी है।

sandeep हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 24 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
कब्र से नवजात का शव निकाला, हड्डियां छोड़ दीं; भागलपुर में कब्रिस्तान से कई नरमुंड की चोरी

भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफनगर कब्रिस्तान में कब्र को खोदकर नरमुंड की चोरी और शव के साथ छेड़छाड़ की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके इलाके में दहशत फैल गई है। शुक्रवार को एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस बार नवजात के शव को कब्र खोदकर निकाला गया और उसे काटकर क्षत-विक्षत कर दिया गया। कब्रिस्तान में कफन बिखरा पड़ा है और कई स्थान पर खून का धब्बा भी है।

इस घटना की जानकारी जब लोगों को मिली तो घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सकरामा निवासी बदरूज्जमा और असरफनगर निवासी उप सरपंच पति मो. गुलाम ने बताया कि असरफनगर के सफिउल्ला की 20 दिन पूर्व जन्मी बेटी की मौत चार दिन पहले हो गई थी। जिसे कब्र में दफनाया गया था। गुरुवार की रात उसके शव को कब्र से निकालकर शव के साथ छेड़छाड़ की गई। गर्दन के नीचे का भाग गायब मिला। कब्रिस्तान में हड्डियां बिखरी पड़ी हैं। इसके पहले पांच बार कब्र खोदकर शव का सिर काट लेने की घटना हो चुकी है। आश्चर्यजनक बात यह है कि पांच शव का सिर काटने की घटना पिछले पांच सालों में हुई है। हर साल जनवरी के महीने में ही इस तरह की घटना हो रही है।

ये भी पढ़ें:कहीं साले की हत्या, कहीं बेटी ने मां को मारा; 22 दिन में 9 मौत से दहला चंपारण
ये भी पढ़ें:5 साल से कब्र में दफन मुर्दों का सिर काट रहे स्मगलर, हर जनवरी कब्रिस्तान से चोरी

कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर लोगों से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। मौके पर पुलिस की नियुक्ति की गई है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। अंधविश्वास या संगठित गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इसे संगठित अपराध मानकर जांच कर रही है। लगातार हो रही इन घटनाओं से गांव के लोग भयभीत और आक्रोशित हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें