बीजेपी स्टेट काउंसिल की बैठक स्थगित, नई तारीख का ऐलान जल्द; दिलीप जायसवाल ने बताया
19 जनवरी को होने वाली बिहार भाजपा की राज्य परिषद की बैठक टल गई है। अगलेे दो दिनों में नई तारीख का ऐलान होगा। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के तौर पर विधिवत ताजपोशी का भी कार्यक्रम था, जो टल गया है। इसकी जानकारी खुद बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी।
आगामी 19 जनवरी को होने वाली बिहार भाजपा की राज्य परिषद की बैठक स्थगित हो गई है। इसके साथ ही डॉ. दिलीप जायसवाल का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के तौर पर विधिवत ताजपोशी का कार्यक्रम भी फिलहाल टल गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक इसी महीने होगी, यह तय है। महीने के अंतिम सप्ताह में बैठक हो सकती है। बैठक की नई तिथि की घोषणा आज-कल में हो जाएगी।
आपको बता दें 19 जनवरी को बापू सभागार में होने वाली राज्य परिषद की बैठक में इनके निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक मुहर लगनी थी। राज्य परिषद में शामिल होने के लिए बिहार संगठन के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बिहार आने वाले थे। इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होने थे।
बिहार बीजेपी में बूथ, मंडल, प्रखंड से लेकर जिलाध्यक्ष के पद पर नेताओं के निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। पार्टी ने इसमें सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा है। केवल अनुसूचित जाति से 103 मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि पहली बार 49 महिलाओं को प्रखंड और मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। जिलाध्यक्षों की औपचारिक घोषणा समारोह आयोजित कर की जाएगी।
इन कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा के दौरान पार्टी के एक-एक वरीय नेता, क्षेत्रीय प्रभारी, सह क्षेत्रीय प्रभारी, जिला प्रभारी, चुनाव पर्यवेक्षक, सांसद/विधायक मौजूद रहेंगे। फिलहाल पटना के बापू सभागार में होने वाली बीजेपी राज्य परिषद की बैठक टल गई है। जल्द नई तारीख का ऐलान होगा।