Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP State Council meeting postponed new date to be announced soon Dilip Jaiswal told

बीजेपी स्टेट काउंसिल की बैठक स्थगित, नई तारीख का ऐलान जल्द; दिलीप जायसवाल ने बताया

19 जनवरी को होने वाली बिहार भाजपा की राज्य परिषद की बैठक टल गई है। अगलेे दो दिनों में नई तारीख का ऐलान होगा। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के तौर पर विधिवत ताजपोशी का भी कार्यक्रम था, जो टल गया है। इसकी जानकारी खुद बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 13 Jan 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on

आगामी 19 जनवरी को होने वाली बिहार भाजपा की राज्य परिषद की बैठक स्थगित हो गई है। इसके साथ ही डॉ. दिलीप जायसवाल का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के तौर पर विधिवत ताजपोशी का कार्यक्रम भी फिलहाल टल गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक इसी महीने होगी, यह तय है। महीने के अंतिम सप्ताह में बैठक हो सकती है। बैठक की नई तिथि की घोषणा आज-कल में हो जाएगी।

आपको बता दें 19 जनवरी को बापू सभागार में होने वाली राज्य परिषद की बैठक में इनके निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक मुहर लगनी थी। राज्य परिषद में शामिल होने के लिए बिहार संगठन के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बिहार आने वाले थे। इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होने थे।

ये भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट का विस्तार तय, बीजेपी ने कन्फर्म कर दिया; जायसवाल ने बताया प्लान
ये भी पढ़ें:BPSC परीक्षा में गड़बड़ी का सबूत मिलने पर छात्रों के हित में होगा फैसला: जायसवाल

बिहार बीजेपी में बूथ, मंडल, प्रखंड से लेकर जिलाध्यक्ष के पद पर नेताओं के निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। पार्टी ने इसमें सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा है। केवल अनुसूचित जाति से 103 मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि पहली बार 49 महिलाओं को प्रखंड और मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। जिलाध्यक्षों की औपचारिक घोषणा समारोह आयोजित कर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा, BJP का पलटवार- राहुल माफी मांगें
ये भी पढ़ें:नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी बीजेपी, शाह के बयान पर जायसवाल ने दी सफाई

इन कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा के दौरान पार्टी के एक-एक वरीय नेता, क्षेत्रीय प्रभारी, सह क्षेत्रीय प्रभारी, जिला प्रभारी, चुनाव पर्यवेक्षक, सांसद/विधायक मौजूद रहेंगे। फिलहाल पटना के बापू सभागार में होने वाली बीजेपी राज्य परिषद की बैठक टल गई है। जल्द नई तारीख का ऐलान होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें