तेजस्वी की राजनीतिक यात्रा समाप्त, डिप्टी CM रहते 6 विभागों में मचाई लूट; लालू के लाल पर बरसे नित्यानंद
राजद नेता की राजनीतिक यात्रा लगभग समाप्त हो गई है। उपमुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में छह विभागों में मंत्री रहे और लूटने का काम किया। उनकी नई यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया है। पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा समाप्त हो गई है इसलिए नई यात्रा पर निकल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने राजेंद्र सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे पर नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रहते 6 विभागों में लूट मचाने का आरोप लगाया है। उन्हों वक्फ बोर्ड सशोधन विधेयक और एससी आरक्षण में क्रिमी लेयर पर भी बयान दिया। उन्होंने दावा किया चार विधानसभा के उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी।
नित्यानंद राय पटना पहुंचे तो उन्होंने मीडिया के साथ खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव यात्रा निकाल रहे हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि राजद नेता की राजनीतिक यात्रा लगभग समाप्त हो गई है। उपमुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में छह विभागों में मंत्री रहे और लूटने का काम किया। उनकी नई यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है और विकास की गंगा बह रही है। एनडीए के नेतृत्व में बिहार प्रधानमंत्री के विकास योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेजस्वी यादव 15 अगस्त से प्रदेश की यात्रा पर निकल रहे हैं।
वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन विधेयक पर भी केंद्रीय मंत्री ने बात की। उन्होंने कहा कि सरकार को अल्पसंख्यकों की चिंता है। वही विपक्ष से लेकर राजनीति कर रहा है। सरकार ने संशोधन विधेयक लाया है ताकि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का उचित उपयोग हो और अल्पसंख्यक समाच के गरीबों, महिलाओं, बच्चों को इसका लाभ मिल सके। इसी सोच के साथ यह मामला ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी में चला गया है जहां चर्चा होगी और विचार होगा। उसके बाद इसे लागू किया जाएगा।
एससी एसटी आरक्षण में सब कैटिगरी और क्रीमी लेयर के मसले पर उन्होंने सरकार का रुख स्पष्ट किया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए सरकार इस पर विचार नहीं कर रही है। इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि आरक्षण में सब कैटिगरी के सुप्रीम कोर्ट के सलाह पर फिलहाल केंद्र सरकार कुछ करने नहीं जा रही है नित्यानंद राय ने इसका समर्थन किया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करना उनकी आदत है।
बांग्लादेश में सत्ता के लिए जारी संघर्ष और उत्पादन पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मसले पर संवेदनशील हैं। बांग्लादेश में हिंदू और भारतीय सुरक्षित रहे और वहां शांति स्थापित हो इसको लेकर सरकार उचित कम कर रही है। गृह मंत्री खुद इस बांग्लदेश की स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं।