Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP mp reached fatuha govindpur wheree waqf board claim hindu property

हिंदुओं की जमीन को जबरन वक्फ का बता रहे, फतुहा के गोविंदपुर से लौट बोले BJP सांसद - वो सड़क नहीं बनने दे रहे

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने गुरूवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि फतुहा के गोविंदपुर गांव में हिंदुओं की जमीन को जबरन वक्फ का बताया जा रहा है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 12 Sep 2024 01:49 PM
share Share

अभी कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि राजधानी पटना के फतुहा इलाके के एक गांव गोविंदपुर में वक्फ बोर्ड ने कुछ जमीन पर अपना दावा ठोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि वक्फ बोर्ड ने यहां बरसों से रह रहे कुछ लोगों को जमीन खाली करने के लिए भी कहा था। अब बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल फतुहा के गोविंदपुर गांव में पहुंचे। यहां संजय जायसवाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और इस मुद्दे पर उनसे चर्चा की।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने गुरूवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि फतुहा के गोविंदपुर गांव में हिंदुओं की जमीन को जबरन वक्फ का बताया जा रहा है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस जमीन को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि वे गोविंदपुर गए थे। वहां वक्फ कर मुद्दावली (मैनेजर) ने सरकारी जमीन को गलत तरीके से अपने नाम कर लिया है। वे सड़क बनने नहीं दे रहे। वक्फ संशोधन विधेयक इसलिए लाया गया है कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं हो।

आपको बता दें कि पिछले महीने यह खबर आई थी कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस गांव में मौजूद सात घरों की जमीन पर दावा पेश करते हुए कहा था कि यह जमीन कब्रिस्तान की है। वक्फ बोर्ड ने डीएम के पास शिकायत की थी और गांव में एक बोर्ड भी लगा दिया था। वक्फ बोर्ड की तरफ से इन घरों के लोगों को कहा गया था कि वो 30 दिनों के अंदर घर को खाली कर दें। बताया जाता है कि इस गांव में 90 फीसदी से ज्यादा हिंदू रहते हैं।

वक्फ बोर्ड के इस फरमान के बाद हिंदुओं का कहा था कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है। हिंदुओं ने दावा किया था कि उनके पास इस जमीन के कागजात हैं और वो बरसों से यहां रहते आए हैं। इलाके के लोगों ने भी अपनी शिकायत डीएम से की थी और डीएम ने अपनी जांच में यहां पहले से रह रहे लोगों के दावे को सही पाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें