Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul in support of Lalan Singh said Muslims not concerned with development

ललन सिंह के सपोर्ट में बीजेपी, MLA हरिभूषण ठाकुर बचौल बोले- मुसलमानों को विकास से मतलब नहीं

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जदयू नेता ललन सिंह ने जो भी कहा है वह बिल्कुल सही कहा है। यह सच्चाई है बिहार के मुसलमानों को विकास से कोई मतलब नहीं है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 25 Nov 2024 10:45 AM
share Share
Follow Us on

जदयू के बड़े लीडर और नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के एक बयान से सियासी बवाल मचा है। राजद जहां ललन सिंह पर इस बयान को लेकर फायर है तो एनडीए की सहयोगी बीजेपी उनके बयान का समर्थन कर रही है। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने ललन सिंह का खुलकर सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुसलमानों को विकास से कोई मतलब नहीं है। ललन सिंह ठीक कहते हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जदयू नेता ललन सिंह ने जो भी कहा है वह बिल्कुल सही कहा है। यह सच्चाई है बिहार के मुसलमानों को विकास से कोई मतलब नहीं है। विकास के नाम पर वे वोट नहीं करते हैं। वे 21वी सदी में भी वक्फ बोर्ड की बात कर रहे हैँ। मौलाना मदनी के कार्यक्रम में काला और उजला झंडा लहराया गया जो आईएसआईएस की निशानी है। सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को विकास से कोई मतलब नहीं है। सदन में सवाल उठाएं तो सरकार जवाब देगी। बिहार में हार गये तो झारखंड की बात कर रहे हैँ। वे मुंगेरीलाल का हसीन सपना देखते रहें।

ये भी पढ़ें:मुसलमान JDU को वोट नहीं देते, लेकिन नीतीश… उपचुनाव रिजल्ट पर बोले ललन सिंह

एक सवाल के जवाब में हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सदन में विपक्ष अपना सवाल रखे। उनका स्वागत है। उनके सभी सवालों का जवाब देने में सरकार सक्षम है। बीजेपी विधायक न विप7 पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। सदन में हंगामे के आसार पर उन्होंने कहा कि यह गलत बात है।

रविवार को मुजफ्फरपुर लंगट सिंह कालेज मैदान में आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जदयू को वोट नहीं देते। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार इसकी परवाह किए बगैर सबके विकास के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान समाज हमेशा उन लोगों को वोट करता है जिन्होंने उनके लिए आजतक कुछ नहीं किया। कहा कि मदरसा बोर्ड के शिक्षकों को लालू यादव की सरकार में चार हजार वेतन मिलता था। आज उन्हें सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है। यह नीतीश कुमार की देन है। एनडीए सरकार ने मुसलमानों के उत्थान के लिए कई का किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें