Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP Mangal Pande counter attack on Lalu yadav demand for ballot election booth loot

बैलेट से चुनाव, लालू की मांग पर बीजेपी का पलटवार, मंगल पांडे बोले- बूथलूट का दौर वापस लाना चाहते

मंत्री ने आरोप लगाया कि राजद के शासनकाल में बूथों से बैलेट की लूट के कारण ही लोकसभा व विधान सभा क्षेत्र के चुनाव रद्द होते थे। बूथ लूट और चुनावी हिंसा के राजद के डेढ़ दशकीय दौर में बिहार में 641 लोग मारे गए थे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Dec 2024 11:34 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने लालू द्वारा बैलेट से चुनाव की मांग पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि दरअसल विपक्ष (राजद-कांग्रेस) बैलेट से चुनाव की मांग कर बुथलूट और हिंसा के दौर को वापस लाना चाहता है। महाराष्ट्रा चुनाव के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बैलेट से चुनाव करने की वकालत की। लालू यादव ने इसका समर्थन किया।

शनिवार को जारी बयान में मंत्री ने आरोप लगाया कि राजद के शासनकाल में बूथों से बैलेट की लूट के कारण ही लोकसभा व विधान सभा क्षेत्र के चुनाव रद्द होते थे। बूथ लूट और चुनावी हिंसा के राजद के डेढ़ दशकीय दौर में बिहार में 641 लोग मारे गए थे। कहा कि नब्बे के दशक के रक्तरंजित चुनावों के दौर के स्मरण मात्र से आज भी सिहरन पैदा होती है। तब हिंसा, बूथ कैप्चरिंग, छीना-झपटी, मारपीट, दबंगई, गरीब-कमजोर वर्ग के लोगों को वोट देने से रोकने आदि की वजह से चुनाव लड़ना किसी युद्ध से कम नहीं था। देश में सर्वाधिक पुनर्मतदान और चुनावों के रद्द होने का रिकॉर्ड भी तब बिहार के नाम था।

ये भी पढ़ें:बैलेट से हो चुनाव, लालू ने EVM पर उठाया सवाल; 2025 में जीत का दावा ठोका

मंगल पांडे ने कहा कि चुनाव आयोग और ईवीएम के बारे में भ्रम फैलाकर विपक्ष लोकतंत्र पर अविश्वास पैदा कर रहा है। यह काफी जो खतरनाक है। 1995 के विधान सभा चुनाव में सरकार के 12 मंत्री और विधायक बूथ लूटने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे।

ये भी पढ़ें:राजबल्लभ के परिवार में फूट या लालू का साथ रहा छूट? भतीजे MLC अशोक नीतीश के साथ

पिछले दिनों स्वास्थ्य जांच कराने दिल्ली पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि बैलेट से चुनाव होना चाहिए। महाराष्ट्रा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी ने फिर एक बार ईवीएम पर सवाल खड़ा किया है। राहुल गांधी काफी समय से यह मांग करते आ रहे हैं। लालू यादव ने उनकी मांगा समर्थन किया और दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी और उनकी सरकार बनेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें