Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP has an army of ignorant people JDU is also speaking the same language Shakeel Ahmad fires at BJP on Waqf law

भाजपा में जाहिलों की फौज, जेडीयू भी उसी की भाषा बोल रही; वक्फ कानून पर शकील अहमद बीजेपी पर फायर

वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बीजेपी समेत एनडीए को घेरा है। उन्होने कहा कि भाजपा के लोग जनरल डायर की भाषा बोल रहे हैं। जदयू, लोजपाआर और हम पार्टी ने भी गोडसे की विचारधारा को अपना लिया है। कांग्रेस और महागठबंधन इस मसले पर जनता के बीच जायेगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा में जाहिलों की फौज, जेडीयू भी उसी की भाषा बोल रही; वक्फ कानून पर शकील अहमद बीजेपी पर फायर

संशोधित वक्फ कानून को लेकर बिहार में एनडीए बनाम महागठबंधन की जंग तेज हो गई है। हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनी तो ऐसे वक्फ कानून को बिहार में लागू नहीं होने देंगे। इसे कूड़े में फेंक देंगे। अब महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ने भी भाजपा समेत उसके सहयोगी दलों को घेरा है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून के मसले पर जदयू भाजपा की ही भाषा बोल रही है। कांग्रेस और महागठबंधन इस मसले पर जनता के बीच जायेगी। शकील ने कहा कि भाजपा के लोग जनरल डायर की भाषा बोल रहे हैं। भाजपा में जाहिलों की फ़ौज है। जदयू, लोजपाआर और हम पार्टी ने भी गोडसे की विचारधारा को अपना लिया है।

ये भी पढ़ें:वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को डरा रहा लालू परिवार, बीजेपी ने तेजस्वी को घेरा
ये भी पढ़ें:वक्फ कानून के खिलाफ कल सुप्रीम कोर्ट जाएगी आरजेडी, मनोज झा ने पूरा प्लान बताया
ये भी पढ़ें:लालू यादव के कारण उन्हें मुंह छुपाना पड़ रहा, तेजस्वी के नहला पर सम्राट का दहला

इससे पहले रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पटना आने के बाद राहुल गांधी बेगूसराय जाएंगे। वहां वे पलायन रोको नौकरी दो पद यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वे पटना वापस आएंगे। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में वे शामिल होंगे।

इसके बाद राहुल गांधी सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं को सम्बोधित करेंगे। दो महीने के भीतर तीसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे राहुल गांधी पार्टी नेताओं को संगठन से जुड़े मुद्दे पर टिप्स देंगे। आपको बता दें सोमवार को राहुल गांधी एकदिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें