Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu family is scaring Muslims in the name of Waqf law BJP surrounded Tejashwi by mentioning Pasmanda

वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को डरा रहा लालू परिवार, पसमांदा का जिक्र कर बीजेपी ने तेजस्वी को घेरा

हमारी सरकार बनने पर बिहार में वक्फ कानून लागू नहीं करने वाले तेजस्वी के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि उनकी मंशा बिहार की कुल मुस्लिम आबादी के 73 फीसदी पसमांदा समाज की हकमारी करने की है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को डरा रहा लालू परिवार, पसमांदा का जिक्र कर बीजेपी ने तेजस्वी को घेरा

संशोधित वक्फ कानून को लेकर बिहार में सियासत जोरों पर है। इस बीच स्वास्थ्य और विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि लालू परिवार वोट बैंक के लिए मुसलमानों को कब तक डराता रहेगा? सोमवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण की नीति के जरिए मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझने वाला राजद एक बार फिर संशोधित वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को डरा रहा है। संसद के दोनों सदनों से पारित और राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त वक्फ कानून को सत्ता में आने पर नहीं लागू करने की घोषणा करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मंशा बिहार की कुल मुस्लिम आबादी के 73 फीसदी पसमांदा समाज की हकमारी करने की है।

आपको बता दें शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था, कि हमारी सरकार बिहार में बनी तो वक्फ कानून कूड़ेदान में डाला जाएगा। हमारी सरकार यह कानून किसी कीमत पर लागू नहीं होने देगी। तेजस्वी ने बताया कि राजद की ओर से संसद के दोनों सदनों में विरोध दर्ज कराया गया। वहीं, शनिवार को राजद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सदन से लेकर सड़क और कोर्ट तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:वक्फ कानून के खिलाफ कल सुप्रीम कोर्ट जाएगी आरजेडी, मनोज झा ने पूरा प्लान बताया
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल पर जेडीयू में घमासान, औरंगाबाद के जिला उपाध्यक्ष समेत 8 ने छोड़ी पार्टी

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा का असली एजेंडा मंडल वाले हिंदू और मुसलमानों को उनके अधिकारों से दूर करना है। 65 प्रतिशत आरक्षण को अबतक संविधान की 9 वीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग मुसलमानो का हितैषी होने का ढोंग करते हैं, उनकी पोल खुल गयी है। वक्फ संशोधन विधेयक असंवैधानिक बिल है और इसमें संविधान की धारा 26 का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के अल्पसंख्यक विरोधी प्रकोष्ठ के तौर पर जदयू काम कर रहा है। इतने महत्वपूर्ण विषय होने पर भी मुख्यमंत्री मौन हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें