Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP charged in Bihar after Haryana win NDA high spirits celebration in Patna office

हरियाणा में जीत से बिहार में बीजेपी चार्ज, एनडीए जोश में; पटना दफ्तर में जश्न का माहौल

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से बिहार में भी भाजपा और एनडीए के नेताओं का जोश बढ़ गया है। मंगलवार को पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को मिठाइयां बांटीं। सीएम नीतीश ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 Oct 2024 09:01 PM
share Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता चार्ज हो गए हैं। बीजेपी के साथ एनडीए के नेताओं का भी जोश हाई हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा में जीत पर बीजेपी को बधाई दी और कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर भरोसा जताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बिहार में भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प दिलाया। पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में नेताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी की जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने एक बार फिर भाजपा के विकास, समावेशी नीति और राष्ट्रीय गौरव पर आधारित शासन मॉडल पर भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ें:हरियाणा का माहौल अलग था, बीजेपी कॉन्फिडेंट नहीं थी; चुनाव नतीजों पर बोले तेजस्वी

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हरियाणा चुनाव में लगातार तीसरी बार बढ़े हुए बहुमत के साथ भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है। यह प्रधानमंत्री की परिश्रम की पराकाष्ठा और तपस्या की ताकत का परिणाम है। हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से सभी 36 बिरादरी को साथ लेकर अच्छी नीति, नीयत और नतीजे वाली सरकार चल रही है। यह जनादेश समरसता के साथ विकास के उस एजेंडे के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है।

हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर मंगलवार को बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि यह जीत हमें और अधिक परिश्रम करने और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रेरित करती है।

ये भी पढ़ें:दावा Dy CM का था, विधायिकी भी चली गई; लालू के दामाद चिरंजीव राव रेवाड़ी में हारे

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने हरियाणा चुनाव नतीजे आने के पहले जिस तरह से कांग्रेस के नेता अलग-अलग बयानबाजी करके लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें आज के नतीजों ने बता दिया है कि जनता हवा-हवाई बयान देने वाले नेताओं के बदले विकास के एजेंडे पर काम करने वाली पार्टी को पसंद करती है। हरियाणा में जीत की हैट्रिक के साथ आगे आने वालों राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

मंगल पांडेय बोले- दोनों राज्यों का परिणाम ऐतिहासिक

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास, गरीब कल्याण और भारत को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठापित करने की नीतियों एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृह मंत्री अमित शाह की कुशल राजनैतिक सांगठनिक रणनीतियों के कारण मिली। पीएम की विश्वसनीयता पर हरियाणा की जनता ने तीसरी बार मुहर लगाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें