Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav tells Haryana election scenario was different BJP itself not confident for win

हरियाणा का माहौल अलग था, बीजेपी खुद कॉन्फिडेंट नहीं थी; चुनाव रिजल्ट पर बोले तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम हैरान करने वाले हैं। बीजेपी के नेता ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं थे। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की एकतरफा जीत हुई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 Oct 2024 07:02 PM
share Share

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को जारी हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर हैरानी जताई है। तेजस्वी ने कहा कि हरियाणा का माहौल पहले कुछ और लग रहा था। बीजेपी के नेता ही खुद अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे। बड़े से बड़े विद्वान एवं पत्रकारों ने बीजेपी की हार की भविष्यवाणी की थी। हरियाणा चुनाव का जो परिणाम आया है, वो आश्चर्यजनक है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। जनता जिसको चुनती है, उनका स्वागत है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की जीत को एकतरफा परिणाम बताया। तेजस्वी ने कहा कि कश्मीर में पहले से पता था कि बीजेपी की हार होगी।

तेजस्वी यादव ने झारखंड और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों पर इसका असर पड़ने की संभावना से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हर राज्य के मुद्दे और चुनावी परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं।

ये भी पढ़ें:कहां Dy CM मांग रहे थे, यहां विधायिकी जा रही; लालू यादव के दामाद चिरंजीव हार रहे

बता दें कि गुरुवार को जारी हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी को लगातार तीसरी बार जीत मिली है। वहीं, आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिला है। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें