Hindi Newsबिहार न्यूज़bike fall in culvert two people dead in bihar west champaran

बाइक से घर लौट रहे बाइक सवार पुलिया में गिरे, दोनों की मौत; रात भर पानी में पड़ा रहा शव

घटना के सबंध में बताया जाता है कि यह दोनों एक बाइक पर सवार होकर किसी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोतीपुर पुल के नजदीक इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर पड़ी। जिससे इनकी मौक पर ही मौत हो गई। रातभर इनका शव पानी में पड़ा रहा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक प्रतिनिधि, रामनगर, पश्चिमी चंपारणThu, 19 Dec 2024 12:07 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में बाइक से घर लौट रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई है। बाइक सवार पुलिया में जा गिरे और रात भर उनका शव पानी में ही पड़ा रहा। मामला पश्चिमी चंपारण जिले का है। यहां रामनगर - भैरोगंज मुख्य पथ पर मोतीपुर पुल के नजदीक हुए सड़क दुघर्टना में दो मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात की हैं।मृतकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के ठाकुर टोला निवासी मनु ठाकुर व मंजीत कुमार ठाकुर के रूप में हुई हैं।

घटना के सबंध में बताया जाता है कि यह दोनों एक बाइक पर सवार होकर किसी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोतीपुर पुल के नजदीक इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर पड़ी। जिससे इनकी मौक पर ही मौत हो गई। रातभर इनका शव पानी में पड़ा रहा। सुबह इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और बाईक को पानी के अंदर से निकाला। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें