खेल-खेल में आंगनबाड़ी के बच्चों को पढ़ाने की तैयारी
खेल-खेल में आंगनबाड़ी के बच्चों को पढ़ाने की तैयारीखेल-खेल में आंगनबाड़ी के बच्चों को पढ़ाने की तैयारीखेल-खेल में आंगनबाड़ी के बच्चों को पढ़ाने की तैयारीखेल-खेल में आंगनबाड़ी के बच्चों को पढ़ाने की तैयारी

खेल-खेल में आंगनबाड़ी के बच्चों को पढ़ाने की तैयारी हिलसा में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू फोटो: 16हिलसा01- हिलसा प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुरू हुआ शिविर में उपस्थित सेविका व पदाधिकारी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ बीडीओ अमर कुमार, सीडीपीओ नीलम सिन्हा और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने किया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के पोषण, शिक्षा और मानसिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए सेविकाओं को नए तरीके सिखाना है, ताकि वे आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बेहतर तरीके से संभाल सकें।
इसमें प्रखंड के 102 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। सीडीपीओ नीलम सिन्हा ने कहा कि आईसीडीएस के अंतर्गत प्रशिक्षण दी जा रही है। उद्देश्य सेविकाओं को ऐसी ट्रेनिंग देना है, जिससे वे बच्चों के पोषण की जानकारी दे सकें। छोटे बच्चों को शिक्षा कैसे दी जाए, इसका अभ्यास करें। खेल और संगीत के माध्यम से बच्चों को सीखने की आदत डाल सकें। बच्चों को खेल-खेल में सीखने का मौका मिले और उनका शारीरिक व मानसिक विकास सुनिश्चित हो। प्रशिक्षण शिविर 16 से 18 मई तक प्रतिदिन दो शिफ्ट में संचालित किया जाएगा। पर्यवेक्षिका मधुबाला सिन्हा ने कहा की हम उन्हें यह सिखा रहे हैं कि बच्चे खेलकर भी सीख सकते हैं और उनका मानसिक विकास भी हो सकता है। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को बच्चों की पहली पायदान की जरूरतों से लेकर अच्छे पोषण और स्वास्थ्य की देखभाल तक के बारे में बताया जा रहा है। सेविकाएं बनाएंगी बच्चों के भविष्य की नींव हिलसा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर काम करने वाली सेविकाओं को बच्चों के विकास का पूरा जिम्मा सौंपा गया है। शिविर में उन्हें नई तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है, जिससे वे बच्चों को बेहतर तरीके से तैयार कर सकें। बताया जा रहा है कि बच्चों को कैसे छोटी-छोटी गतिविधियों के जरिए ज्ञान दिया जा सकता है, जैसे गाने-बजाने के साथ शिक्षा, खेल के माध्यम से बच्चों को बुनियादी अक्षर और संख्या सिखाना, खाने के आदतों में सुधार, स्वच्छता और स्वास्थ्य की जानकारी दी जाएगी। मौके पर संगीता सिन्हा, नीलम शर्मा, सिद्धार्थ कुमार, गंगाधर उपाध्याय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।