Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफStreet Vendors Demand Promised Benefits and Vending Zones in Bihar Sharif

फुटपाथियों को काम करने के लिए दी जाये जगह और पैसे

फुटपाथियों को काम करने के लिए दी जाये जगह और पैसेफुटपाथियों को काम करने के लिए दी जाये जगह और पैसेफुटपाथियों को काम करने के लिए दी जाये जगह और पैसे

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 2 Sep 2024 04:27 PM
share Share

फुटपाथियों को काम करने के लिए दी जाये जगह और पैसे योजनाएं तो कई पर किसी का लाभ नहीं मिल रहा सैकड़ों फुटपाथियों को हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत फुटपाथियों ने शहर में किया प्रदर्शन फोटो : अंबेर चौक : बिहारशरीफ के अंबेर चौक के पास सोमवार को हक दो वादा निभाओ अभियान में शामिल ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर साव व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के अंबेर चौक के पास सोमवार को हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने सड़क पर मार्च किया। जिलाध्यक्ष किशोर साव ने कहा कि बिहारशरीफ के फुटपाथियों को काम करने के लिए वेंडिंग जोन बनाकर जगह और रोजगार करने के लिए राशि दी जाय। उनके लिए कई स्तर पर योजनाएं तो बहुत सारी चलती हैं। लेकिन, इसका लाभ सैकड़ों फुटपाथियों तक नहीं पहुंच पाता है। हम इस प्रदर्शन के माध्यम से अपना हक मांग रहे हैं। उन्होंने नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया। भूमिहिनों के लिए जमीन की मांग, सभी महागरीबों को सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपए की मदद, वेंडिंग जोन व अन्य सुविधाएं दिए जाने की बात कही। ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन और भाकपा माले के दर्जनों प्रतिनिधि खंदक मोड़ पर जमा हुए। वहां से नई सराय मोड़, कचहरी मोड़ होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि सरकार ने वादा किया है। उसे सही लाभुकों तक पहुंचना चाहिए। उन वादों को निभाना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर जनता उस विश्वासघात की सजा देगी और गद्दी से उतार फेंकेगी। प्रदर्शन में मुन्ना कुमार, दिलीप मालाकार, सुरेश माली, मनोज मालाकार, कारू कुमार, अजीत माली, अजय कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, छोटे उर्फ रंजीत कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अशोक साव, लक्की कुमार, कृष्णा प्रसाद, मीना देवी, रीना देवी, शान्ति देवी व अन्य शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें