Special Train Between Patna and Rajgir Launched from May 21 to July 30 for Summer Holidays गर्मी में पटना-राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSpecial Train Between Patna and Rajgir Launched from May 21 to July 30 for Summer Holidays

गर्मी में पटना-राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी

गर्मी में पटना-राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगीगर्मी में पटना-राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगीगर्मी में पटना-राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगीगर्मी में पटना-राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 16 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में पटना-राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी

गर्मी में पटना-राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी 21 मई से 30 जुलाई तक बुधवार व शुक्रवार को चलेगी जोड़ी ट्रेन छुट्टियों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए लिया गया कदम: रेलवे राजगीर, निज संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों में राजगीर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पटना और राजगीर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 मई से 30 जुलाई तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा। यह गाड़ी पटना से सुबह चलेगी और राजगीर से रात को वापसी करेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि“छुट्टियों के दौरान राजगीर और नालंदा जैसे स्थानों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है ।

इसे देखते हुए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। स्पेशल ट्रेन को अजीमाबाद एक्सप्रेस (12947/12948) के रेक से चलाया जाएगा और इसका नंबर 03204/03203 होगा। यह रहेगा टाइम टेबल: गाड़ी सं. 03204 पटना-राजगीर स्पेशल पटना से सुबह 04:35 बजे खुलेगी और पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, हरनौत, वेना, बिहारशरीफ, पावापुरी रोड और नालंदा होते हुए 07:30 बजे राजगीर पहुंचेगी। वहीं वापसी में 03203 राजगीर-पटना स्पेशल रात 08:00 बजे राजगीर से खुलेगी और नालंदा, पावापुरी रोड, बिहारशरीफ, वेना, हरनौत, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब होते हुए 11:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। पर्यटन, तीर्थ और शिक्षा के लिए राहत: राजगीर एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थ स्थल है। विशेष ट्रेन के परिचालन से नालंदा, बिहारशरीफ, हरनौत जैसे इलाकों के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है और मांग की है कि इस स्पेशल ट्रेन को स्थायी रूप से नियमित किया जाए, ताकि पर्यटन और व्यवसाय को गति मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।