Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफHealth Camp in Shekhopur Sarai 176 Villagers Receive Medical Check-Up

शेखोपुरसराय में शिविर लगा 176 लोगों की स्वास्थ्य जांच

आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय में पांची पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, मीर बिगहा में सम्पूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 176 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 2 Sep 2024 04:26 PM
share Share

शेखोपुरसराय में शिविर लगा 176 लोगों की स्वास्थ्य जांच शेखपुरा/शेखोपुरसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय की पांची पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, मीर बिगहा में सम्पूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। प्रसव पूर्व जांच, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच आदि की उचित व्यवस्था की गई थी। शिविर में 176 से भी अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ जांच कराकर दवाईयां ली। साथ ही ग्रामीणों को डायरीया से बचाव की जानकारी एवं ओआरएस का पैकेट भी दिया गया । सम्पूर्णता अभियान के तहत चयनित सूचकांकों को शतप्रतिशत सुदृढ़ करने के लिए आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय में प्रत्येक सप्ताह सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर उच्च रक्तचाप जोखिम एवं मधुमेह की जांच की जानी है। साथ ही प्रथम तिमाही वालीं गर्भवतियों का रजिस्ट्रेशन एवं उनकी स्वास्थ्य जांच की जानी है। शिविर के आयोजन में पांची पंचायत की मुखिया बेबी देवी, विद्यालय प्रधान व अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें